राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

डकैत जगन गुर्जर के आत्मसमर्पण मामले में धौलपुर पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, सामने आई तस्वीर

Google Oneindia News

धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर के कुख्यात डकैत दस्यु जगन गुर्जर के सरेंडर के मामले में धौलपुर पुलिस का दावा है कि उसके सरेंडर किए जाने से पहले ही पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया था।

Dholpur Sp Ajay Singh Claimed that Jagan Gurjar was Arrested before Surrender

<strong>जगन गुर्जर: जब धौलपुर के इस कुख्यात डकैत ने गर्लफ्रेंड की जान बचाने के लिए पुलिस के सामने टेके घुटने </strong>जगन गुर्जर: जब धौलपुर के इस कुख्यात डकैत ने गर्लफ्रेंड की जान बचाने के लिए पुलिस के सामने टेके घुटने

धौलपुर जिला पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि 12 जून को बाड़ी में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के बाद जगन गुर्जर फरार हो गया था। जिसकी तलाश में राजस्थान पुलिस ने मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित चंबल के बीहड़ों में लगातार दबिश की कार्रवाई की थी। दबिश के बाद पुलिस ने इनामी डकैत सोनेराम गुर्जर को भी गिरफ्तार किया था और अगला टारगेट जगन गुर्जर था।

Dholpur Sp Ajay Singh Claimed that Jagan Gurjar was Arrested before Surrender


एसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस के दबाव के चलते जगन गुर्जर ने बीती रात को ही सरेंडर करने का निर्णय लिया था। इसी दौरान एएसआई भंवरसिंह के साथ भरतपुर के हैड कांस्टेबल संतोष ने पुलिस को सूचना दी कि जगन गुर्जर की मुगलपुरा के जंगलों में छिपा हुआ है। जिस पर धौलपुर पुलिस की टीम ने आत्मसमर्पण करने से पहले ही जगन को गिरफ्तार कर लिया। जगन के कब्जे से पुलिस ने एक 315 बोर की राइफल के साथ छह जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

<strong>Jagan Gurjar Surrender : महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के अलावा 100 से ज्यादा मामलों में वांटेड</strong>Jagan Gurjar Surrender : महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के अलावा 100 से ज्यादा मामलों में वांटेड

 Jagan Gurjar

कोमेश से हुआ जगन को प्यार

बता दें कि धौलपुर के डांग इलाके के गांव भवुतीपुरा निवासी जगन गुर्जर के तीन बीवी हैं। जिनके दो बेटी व दो बेटे हैं। शादीशुदा जगन को महिला कोमेश गुर्जर से प्यार हो गया था। दस्यु सुंदरी कोमेश भी उसके साथ कई वारदातों में साथ देखी गई थी। एक डकैती के दौरान पुलिस और जगन की मुठभेड़ हो गई थी, जिसमें प्रेमिका कोमेश को गोली लग गई। उस समय जगन वहां पर कोमेश को छोड़कर भाग जाने की बजाय किसी तरह पुलिस से बचकर कोमेश को एक निजी ​नर्सिंग होम में लेकर गया, जिसकी भनक पुलिस को लग गई तो पुलिस भी वहां पहुंच गई। इस दौरान जगन ने पुलिस के सामने शर्त रखी कि कोमेश के इलाज के लिए उसे उसके साथ रहने दिया जाए, वह पुलिस की सभी शर्त मान लेगा। पुलिस ने उसकी बात मानी तो उसने वर्ष 2001 में सरेंडर कर दिया।

 Jagan Gurjar

बेटी की शादी में खाई जुर्म छोड़ने की कसम

बताया जाता है कि 1994 में जीजा की हत्या के बाद जगन ने जुर्म की दुनिया में कदम रख लिया था और मारपीट, लूटपाट, फिरौती व डकैती जैसी 100 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया। हाल ही 12 जून को गांव करनपुर-सायकापुरा में महिलाओं को नग्न करके घुमाया। नौ साल पहले जगन की बेटी शादी हुई थी। कहा जाता है कि उसमें जगन ने अपराध दुनिया छोड़ देने की कसम खाई थी। तीन बार सरेंडर भी किया, मगर हर बार वापस जुर्म की राह पकड़ ली।

जगन गुर्जर के आत्मसमर्पण

27 जून, 2019 को धौलपुर के शाही तालाब के पास एसपी अजय सिंह के समक्ष।
19 अगस्त, 2018 को बयाना में तत्कालीन आईजी मालिनी अग्रवाल के समक्ष।
30 जनवरी 2009 को कैमरी गांव के जगन्नाथ मेले में कांग्रेस नेता सचिन पायलट के सामने।
वर्ष 2001 में तत्कालीन धौलपुर एसपी बीजू जॉर्ज जोसफ के सामने।

Comments
English summary
Dholpur Sp Ajay Singh Claimed that Jagan Gurjar was Arrested before Surrender
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X