राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Dholpur : कपड़े लेने आई मां-बेटी को दुकान में बंद कर शादी में चला गया दुकानदार, SP ने 3 घंटे बाद निकाला

Google Oneindia News

धौलपुर, 27 अप्रैल। राजस्थान में कोरोना बेकाबू हो चुका है। सोमवार को ही कोरोना के 16 हजार 348 नए मामले सामने आए हैं। 84 लोगों की मौत हो चुकी है। राजस्थान में 3 मई तक लॉकडाउन लगा हुआ है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते लगाए गए लॉकडाउन के बीच राजस्थान के धौलपुर जिले के सैंपउ में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक दुकान मां-बेटी को दुकान में बंद करके शादी में चला गया। फिर सूचना पाकर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने ताला तुड़वाकर मां-बेटी को बाहर निकाला।

Recommended Video

कपड़े लेने आई मां-बेटी को दुकान में बंद कर शादी में चला गया दुकानदार,SP ने 3 घंटे बाद निकाला
सहेली साड़ी सेंटर सैंपऊ धौलपुर

सहेली साड़ी सेंटर सैंपऊ धौलपुर

जानकारी के अनुसार सैंपऊ कस्बे में सहेली साड़ी सेंटर नाम की दुकान खुली हुई थी। इसी दौरान यहां पर मां मंजू देवी व उसकी बेटी कृष्णा कपड़े खरीदने आई थी। इसी दौरान किसी ने पुलिस को लॉकडाउन में दुकान खुली होने की शिकायत कर दी।

 शटर के बाहर ताला लगाकर गया दुकानदार

शटर के बाहर ताला लगाकर गया दुकानदार

बाजार में पुलिस के आने पर जल्दबाजी में दुकानदार पिपहेरा निवासी बनवारी लाल मां-बेटी को दुकान के अंदर ही बंद करके शटर के बाहर ताला लगाकर और पुलिस के जाने के बाद खोलने की बात कहकर वहां से चला गया।

तीन घंटे बंद रही मां बेटी

तीन घंटे बंद रही मां बेटी

इसके बाद वह दुकान का ताला खोलना भूल गया और साले की बच्ची की शादी में शामिल होने बाड़ी कस्बे में चला गया। तीन घंटे तक मां-बेटी दुकान में बंद रहीं। दम घुटने लगा तो दोनों ने शटर खटखटाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर भीड़ एकत्रित हो गई और पुलिस को सूचना दी।

कॉल किया तो बोला-शादी में आया हुआ हूं

कॉल किया तो बोला-शादी में आया हुआ हूं

इस पर धौलपुर एसपी केसर सिंह शेखावत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दुकान के बाहर लिखे नंबर पर कॉल किया तो दुकानदार ने कहा कि वह अभी शादी समारोह में थोड़ी देर बाद लौटेगा। फिर पुलिस ने बिना कोई देरी के ताला तुड़वा दिया। तब दुकान के अंदर मां-बेटी पसीने से लथपथ मिलीं। दोनों घबराई हुई थी। फिर वहां दुकानदार भी पहुंच गया था, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

 गश्त पर थे धौलपुर एसपी केसर सिंह शेखावत

गश्त पर थे धौलपुर एसपी केसर सिंह शेखावत

धौलपुर एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते लगाए गए लॉकडाउन की पालना कराने के लिए पुलिस बल को साथ लेकर निरीक्षण करने के लिए निकला था। सैंपऊ कस्बे के मुख्य बाजार से पुलिस की गाड़ियां निकल रही थी, लेकिन मुख्य बाजार में कुछ लोगों ने पुलिस की गाड़ियों को रुकवा लिया और दुकान में महिलाओं के बंद होने की जानकारी दी थी।

VIDEO : महिला कांस्टेबल सोनिया को घोड़ी पर बैठाकर बुहाना पुलिस थाने से क्यों निकाली बिंदौरी?VIDEO : महिला कांस्टेबल सोनिया को घोड़ी पर बैठाकर बुहाना पुलिस थाने से क्यों निकाली बिंदौरी?

 दुकान को सीज किया जाएगा

दुकान को सीज किया जाएगा

दुकान से बाहर निकाली गईं महिला मंजू देवी एवं उसकी पुत्री कृष्णा को घर भेज दिया। एसडीएम एवं तहसीलदार ने दुकान को सीज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। दुकानदार से जुर्माना भी वसूल किया जाएगा। एसपी ने बताया आरोपी दुकानदार के खिलाफ राजस्थान महामारी अध्यादेश अधिनियम का उल्लंघन करने वाले एक्ट में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Comments
English summary
Dholpur shopkeeper went to wedding after closing mother-daughter Shop
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X