राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

SIKAR : पिता की मौत के अगले दिन ही बेटे की अर्थी उठी, कंधा देने आते वक्त रास्ते में हुआ एक्सीडेंट

Google Oneindia News

सीकर, 06 जनवरी। राजस्थान के सीकर जिले के अजीतगढ़ कस्बे के अणतपुरा गांव में हर किसी गमजदा कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक व्यक्ति की मौत के अगले ही दिन उसके बेटे की भी जान चली गई। यही नहीं बल्कि सड़क हादसे में इस युवक के तीन दोस्तों की मौत हो गई।

मुकेश चित्तौड़गढ़ में था टीचर

मुकेश चित्तौड़गढ़ में था टीचर

जानकारी के अनुसार अणतपुरा गांव में सुवालाल की मौत हो गई थी। बुधवार को दाह संस्कार होना था, जिसमें शामिल होने के लिए उनका बेटा मुकेश चित्तोड़गढ़ के निंबाहेड़ा से घर के लिए रवाना हुआ था। मुकेश वहां पर बतौर टीचर कार्यरत है।

अचानक दुखों का पहाड़ टूटा

अचानक दुखों का पहाड़ टूटा

वह पिता की मौत की सूचना पर अपने दाेस्‍तों के घर आ रहा था। घर परिजन इंतजार कर रहे थे कि मुकेश के आने के बाद पिता की अर्थी उठाई जाएगी। इस बीच रास्ते में एक्सीडेंट की खबर मिली। जिसमें मुकेश की मौत हो गई। परिवार पर अचानक दुखों का पहाड़ टूट गया।

गुरुवार को मुकेश की अंत्येष्टि

गुरुवार को मुकेश की अंत्येष्टि

बुधवार को गमगीन माहौल में मुकेश के पिता सुवालाल का अंतिम संस्कार किया गया। अगले दिन गुरुवार को मुकेश का शव पहुंचा और पिता की मौत के एक दिन बाद उसकी अंत्येष्टि हुई।

जयपुर हाईवे पर गिदानी कट के पास हादसा

जयपुर हाईवे पर गिदानी कट के पास हादसा

पिता सुवालाल की मौत की खबर पाकर मुकेश अपने साथियों के साथ गांव के लिए कार से रवाना हुआ था। रास्ते में गिदानी कट के पास कार अचानक घूम रहे ट्रेलर की चपेट में आ गई। हादसे में मुकेश यादव व निंबाहेड़ा निवासी कैलाश जाट की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य तीन घायलों को एंबुलेंस की मदद से दूदू अस्पताल ले जाया गया। जहां से उन्हें एसएमएस रैफर कर दिया।

अस्पताल ले जाते समय मौत

अस्पताल ले जाते समय मौत

रास्ते में ही मुकेश के साथ रामनिवास पुत्र महेन्द्र यादव व इसके बाद एसएमएस अस्पताल में सादुलपुर निवासी बलजेन्द्र पुत्र सुखदेव सिंह ने भी दम तोड़ दिया। जबकि अजीतगढ़ के गढ़टकनेट का निवासी अन्य साथी सांवरमल जाट उपचाराधीन है।

पूरे गांव में नहीं जले चूल्हे

पूरे गांव में नहीं जले चूल्हे

पिता सुवालाल के अगले ही दिन उठी पुत्र मुकेश यादव की अर्थी ने पूरे गांव को झकझोर दिया। पिता को कंंधा देने आए बेटे को कंधे पर उठता देख हर किसी की आंखें नमी से कोंध गई। गांवभर में पसरे सन्नाटे को चीरती बिलखते परिजनों की चीख ने भी दिल को दहलाए रखा।

राजस्थान में कोरोना विस्फोट : 10 मिनट में 13 केस, सचिवालय में 2 IAS समेत 30 अफसर-कर्मचारी पॉजिटिवराजस्थान में कोरोना विस्फोट : 10 मिनट में 13 केस, सचिवालय में 2 IAS समेत 30 अफसर-कर्मचारी पॉजिटिव

Comments
English summary
Cremation of son next to father's death in Sikar district of Rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X