राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान में फ्री लगाई जाएगी कोरोना वैक्सीन, 3000 करोड़ रुपए का खर्च उठाएगी गहलोत सरकार

Google Oneindia News

जयपुर, 25 अप्रैल। कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप देश के लिए बहुत घातक साबित हुआ है। कोविड के नए मामले चार लाख के करीब पहुंचने से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। हॉस्पिटल में बेड, ऑक्सीजन, दवाई और वैक्सीन की कमी के चलते महामारी के खिलाफ लड़ाई अब और कठिन हो गई है। इस बीच वैक्सीन निर्माता कंपनियों ने टीके की कीमत तय कर आम जनता को बड़ा झटका दिया है। हालांकि कई राज्य सरकारों ने अपने लोगों को राहत देते हुए मुफ्त में वैक्सीन लगाने का ऐलान किया है। राजस्थान उन्हीं में से एक है।

Corona vaccine will be free in Rajasthan the Gehlot government will spend 3000 crore rupees

राजस्थान में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का मुफ्त टीकाकरण करने का फैसला मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया है जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी। सीएम गहलोत ने लिखा, 'राजस्थान सरकार ने प्रदेश के 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सभी लोगों को लगभग 3000 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च कर निशुल्क कोविड वैक्सीन लगाने का फैसला किया है। यह बेहतर होता कि राज्य सरकारों की मांग के अनुसार भारत सरकार 60 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग की तरह ही 18 वर्ष से 45 वर्ष तक की आयु के युवाओं के वैक्सीनेशन का खर्च भी उठा लेती तो राज्यों का बजट डिस्टर्ब नहीं होता।'

यह भी पढ़ें: मई में पीक पर होगा कोरोना, रोजाना आएंगे 5 लाख मामले, कमजोर स्वास्थ्य व्यवस्था के साथ कैसे लड़ेंगे राज्य?

कोवैक्सीन की कीमतों की घोषणा
आपको बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत की घोषणा के बाद अब भारत में निर्मित कोवैक्सीन के दामों की घोषणा भी कर दी है। कोवैक्सीन पूरी तरह से स्वदेशी वैक्सीन है। इसे आईसीएमआर और भारत बायोटेक ने मिलकर विकसित किया है। इस वैक्सीन का उत्पादन भारत बॉयोटेक ही कर रही है। शनिवार को कंपनी ने कोवैक्सीन के नए दामों की घोषणा कर दी है। जिसके तहत अब कोवैक्सीन की एक डोज सरकारी अस्पतालों को 600 रुपये में दी जाएगी जबकि निजी अस्पतालों में यही डोज 1200 रुपये में दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: राजस्थान : बॉयलर में गिरने से मजदूर की मौत, मिल मालिक ने दिया 7 लाख का मुआवजा

कोविशील्ड ने भी बढ़ाए थे दाम
भारत में कोरोना वायरस की दो वैक्सीन कोविशील्ड और कोवैक्सीन की डोज दी जा रही है। हाल ही में कोविशील्ड वैक्सीन को भारत में बना रही सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने इसकी कीमत की घोषणा की थी। नई कीमत के तहत कोविशील्ड की एक डोज अब राज्य सरकारों को 400 रुपये में दी जाएगी जबकि निजी अस्पतालों को कोविशील्ड 600 रुपये में दी जाएगी। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने केंद्र सरकार को 150 रुपये में वैक्सीन देने की बात कही है।

Comments
English summary
Corona vaccine will be free in Rajasthan the Gehlot government will spend 3000 crore rupees
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X