राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दूल्‍हा-दुल्‍हन को भी पता नहीं था कि आज होने वाली है शादी, म‍हज 10 हजार रुपए में संपन्‍न हुआ ब्याह

राजस्‍थान के झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ के गांव कुलोठ खुद कलां में चट मंगनी पट ब्‍याह वाली कहावत चरितार्थ हुई है। यहां जयपुर से लड़की देखने आया परिवार अपने दोनों लड़कों की शादी ही कर दी।

Google Oneindia News
Ek Vivah Aisa Bhi surajgarh jhunjhunu

शादी की तैयारियां कई माह पहले से शुरू हो जाती हैं। पंडित, हलवाई, टेंट वाला से लेकर गहने व कपड़ों पर खूब रुपए खर्च किए जाते हैं। सारे रिश्‍तेदारों, दोस्‍तों व परिजनों को न्‍योता भेजा जाता है। दूल्‍हा और दुल्‍हन भी अपनी शादी को लेकर ढेरों ख्‍वाब सजाते हैं। शादी की डेट नजदीक आते-आते तो एक-एक दिन मानों गिन-गिन के गुजारते हैं, मगर राजस्‍थान में अनूठा मामला सामने आया है।

Recommended Video

सात समंदर पार करके Sweden की लड़की ने Etah में किसान के बेटे से की शादी | वनइंडिया हिंदी
एक विवाह ऐसा भी...अचानक सजा मंडप

एक विवाह ऐसा भी...अचानक सजा मंडप

इस 'एक विवाह ऐसा में' खुद दूल्‍हा और दुल्‍हन तक को यह पता नहीं था कि आज उनकी शादी होने वाली है। एनवक्‍त तक परिजन व रिश्‍तेदार भी इस बात से अनजान थे। अचानक मंडप सजा। टेंट लगा। पंडित जी को बुलाया गया और महज 10 हजार रुपए खर्च में सगी बहनों की शादी सम्‍पन्‍न हो गई। दूल्‍हे भी दोनों सगे भाई हैं।

 जयपुर से आए थे सगाई करने

जयपुर से आए थे सगाई करने

दरअसल, हुआ यूं कि राजस्‍थान की राजधानी जयपुर के सांगानेर क्षेत्र के गोविंद नगर निवासी ज्‍वैलर सुशील सोनी अपने दो बेटे प्रदीप व दिलीप के लिए लड़की देखने 29 जनवरी 2023 को झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ उपखंड के गांव कुलोठ आए थे। यहां पर बिन बाप की दो सगी बहन आरती व दीपिका से सगाई होनी थी।

 ज्‍वैलर सुशील सोनी के बेटों की शादी

ज्‍वैलर सुशील सोनी के बेटों की शादी

सगाई की रस्‍मों के दौरान ज्‍वैलर सुशील सोनी व उनके साथ आए रिश्‍तेदारों ने लड़कियों के सिर पिता का साया उठ जाने और परिवार की कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते बिना किसी लेन-देन के चट मंगनी पट ब्‍याह का फैसला लिया। लड़कियों की मां व अन्‍य परिजनों से बात की तो वे भी सहमत हो गए।

 बिना बैंड बाजा घोड़ी निकाली बारात

बिना बैंड बाजा घोड़ी निकाली बारात

इसके बाद तुरंत कस्‍बे के नजदीक बाजार में जाकर शादी का जरूरी सामान लाया गया। दूल्‍हों के सेहरे व दुल्‍हनों का लाल जोड़ा भी लाए। मंडप सजाया और बिना बैंड बाजा और घोड़ी के प्रदीप व दिलीप की बारात निकाली गई। फिर सात फेरों की रस्‍म निभाई गई। घर में ही छोटा सा स्‍टेज बनाकर दूल्‍हा-दुल्‍हन को आशीर्वाद दिया गया। पूरे आयोजन में महज 10 हजार रुपए खर्च हुए।

 निजी स्‍कूल में पढ़ाती दुल्‍हन आरती

निजी स्‍कूल में पढ़ाती दुल्‍हन आरती

दूल्‍हों के चाचा विजय सोनी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि दुल्‍हन आरती बड़ी है। वह गांव के निजी स्‍कूल में बच्‍चों को पढ़ाकर परिवार चला रही थी। बिना दहेज की शादी के लिए उसकी मां व अन्‍य रिश्‍तेदारों से समझाइश कर दोपहर को सगाई के तुरंत बाद सादे समारोह में शादी कर ली।

Amararam Gurjar : कभी चराते थे बकरियां, फिर UPSC पास कर बने IFS, बचपन में ही हो गई थी शादीAmararam Gurjar : कभी चराते थे बकरियां, फिर UPSC पास कर बने IFS, बचपन में ही हो गई थी शादी

Comments
English summary
Chat Mangni Pat Byah at kuloth khurd kalan Village surajgarh Jhunjhunu Rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X