राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

ट्रक से लटककर पाकिस्तान चला गया था राजस्थान का जुगराज, 6 साल बाद जेल से रिहा होकर लौटा भारत

By अनन्त दाधीच
Google Oneindia News

Bundi News in Hindi, बूंदी। दरवाजे पर हल्की सी आहट भी होती तो आंखों की पुतलियां चौड़ी हो जाती थी। इस उम्मीद में कि जुगराज ( Jugraj Bundi ) आया होगा या उसकी कोई खैर-खबर लाया होगा, मगर फिर यहां आलम जगजीत सिंह की उस गजल की तरह हो जाता-जिसके बोल हैं 'चिट्ठी ना कोई संदेश, न जाने वो कौन सा देश जहां तुम चले गए'।

<strong>राजस्थान के लड़के ने पाकिस्तान की लड़की से रचाई शादी, अब दुल्हन लेकर वापस आने में आई ये दिक्कत </strong>राजस्थान के लड़के ने पाकिस्तान की लड़की से रचाई शादी, अब दुल्हन लेकर वापस आने में आई ये दिक्कत

शुक्रवार को घर पहुंचेगा बूंदी का जुगराज

शुक्रवार को घर पहुंचेगा बूंदी का जुगराज

यह पीड़ा है कि राजस्थान के बूंदी ( Bundi Man Jugraj ) जिले की झाखमुंड पंचायत के रामपुरिया गांव के भीलों की झोपड़ियों में रहने वाले जुगराज के परिवार की। दरअसल, जुगराज पिछले छह साल से लापता है, मगर अब उसकी घर वापसी होने हो रही और वो भी पाकिस्तान से। शुक्रवार तक जुगराज के अपने पहुंचने की उम्मीद है।

बूंदी से ऐसे पहुंचा पाकिस्तान

बूंदी से ऐसे पहुंचा पाकिस्तान

बात करीब छह साल पुरानी है। मंदबुद्धि जुगराज ट्रक के पीछे लटककर बूंदी से बॉर्डर इलाके में चला आया। यहां ट्रक से नीचे उतर गया और भटकता हुआ बॉर्डर पाकर करके पाकिस्तान में दाखिल हो गया। जैसे ही वह पाकिस्तान पहुंचा तो उसे बंधक बना लिया गया। पांच साल तक उसका परिजनों को कोई सुराग नहीं लगा। सालभर पहले पुलिस से इत्तला मिली कि जुगराज का पाकिस्तान के कराची की जेल में बंद है। इस पर मां पानाबाई और पिता भैंरूलाल की ​खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

जुगराज की वतन वापसी के प्रयास किए

जुगराज की वतन वापसी के प्रयास किए

पुलिस के जरिए जुगराज का पता लगने पर परिवार ने अधिकारियों व नेताओं से सम्पर्क कर उनकी सकुशल वतन वापसी के लिए प्रयास शुरू किए। विदेश मंत्रालय ने भी मामले को गंभीरता से लिया और गुरुवार को वह भारत-पाकिस्तान सीमा पर बाघा बॉर्डर के रास्ते से लौट आया। उसे लाने के लिए माता-पिता व अन्य परिजन अमृतसर के लिए रवाना हुए हैं।

60 भारतीय बंदियों में शामिल था जुगराज

60 भारतीय बंदियों में शामिल था जुगराज

पाकिस्तान की जेलों में बंद जुगराज व अन्य भारतीयों की वतन वापसी के लिए रेडक्रॉस सोसयटी के सदस्य भी जुटे हुए थे। 29 अप्रैल को पाकिस्तान ने अपनी जेलों में बंद 360 भारतीयों को चार चरणों में रिहा किया है। अंतिम जत्थे के 60 भारतीयों में जुगराज भी शामिल था। इसकी जानकारी रेडक्रोस सोसायटी के रणधीर सिंह ने फोन पर उसके परिजनों को दी।

पूजा अर्चना कर रवाना हुए परिजन

पूजा अर्चना कर रवाना हुए परिजन

6 वर्ष से पाकिस्तान की कराची जेल में बंद बूंदी जिले के जुगराज भील की स्वदेश वापसी हो गई है। विदेश मंत्रालय से जुगराज की भारत वापसी के लिए अभियान चलाने वाले युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव चर्मेश शर्मा को जानकारी दी गई। इसके बाद जुगराज के पिता भैंरुलाल लाल व माता मांगीबाई बून्दी खोजा गेट गणेश जी मंदिर में पूजा-अर्चना कर उसे घर लाने के लिए अमृतसर रवाना हुए। जुगराज की बाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान से लौट आया है। दो-तीन दिन में सरकारी प्रक्रियाओं के बाद बूंदी पहुंचेगा।

<strong>डॉक्टर का बेटा निकला पायलट की बीवी का कातिल, सीकर से दिल्ली तक हो रही इनकी चर्चा </strong>डॉक्टर का बेटा निकला पायलट की बीवी का कातिल, सीकर से दिल्ली तक हो रही इनकी चर्चा

Comments
English summary
Bundi Man Jugraj returned from pakistan jail after six years
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X