राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

दहेज में 75 लाख देना चाहते थे पिता, दुल्हन बनी बेटी बोली- इनसे लड़कियों के लिए हॉस्टल बनवा दीजिए

राजस्थान की बेटी ने पेश की मिसाल, पिता से दहेज में मांगा गर्ल्स हॉस्टल

Google Oneindia News

जयपुर, 25 नवंबर: राजस्थान के बाडमेर की एक लड़की ने ऐसा काम किया है, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है। लड़की ने अपने दहेज में मिले रुपए से लड़कियों के लिए हॉस्टल बनवाने का फैसला लिया है। बाडमेर की अंजलि को उनसे पिता किशोर सिंह कानोड दहेज में 75 लाख रुपए दे रहे थे। इस पर अंजलि ने कहा कि उनको ये पैसा नहीं चाहिए, वो चाहती है कि इससे एक गर्ल्स हॉस्टल शहर में बन जाए ताकि लड़कियों को सहूलियत हो जाए। इस पर पिता ने उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए ये रुपए हॉस्टल के लिए दे दिए।

पिता से जताई इच्छा

पिता से जताई इच्छा

दैनिक भास्कर में छपी रिपोर्ट के अनुसार, बाड़मेर शहर के किशोर सिंह कानोड की बेटी अंजलि की शादी 21 नवंबर को प्रवीण सिंह से हुई है। अंजलि को पता चला कि उनके पिता दहेज में 75 लाख की बड़ी रकम दे रहे हैं और ये पैसा उन्होंने उसी के लिए जोड़ रखा है। इस पर अंजलि ने अपने पिता से कहा कि दहेज के लिए रखा गया पैसा लड़कियों के छात्रावास के निर्माण को दे दिया चाहिए। इस पर परिवार ने थोड़ी बातचीत के बाद सहमति दे दी। जिसके बाद किशोर सिंह कानोडद ने बेटी की इच्छा के अनुसार बच्चियों के हॉस्टल के लिए 75 लाख रुपए दे दिए। एनएच 68 पर ये छात्रावास बनेगा।

ससुराल पक्ष ने भी किया स्वागत

ससुराल पक्ष ने भी किया स्वागत

अंजलि की इस पहल का उसके ससुराल के लोगों ने भी स्वागत किया है। बताया गया है कि अंजलि ने शादी की रस्में पूरी होने के बाद महंत प्रताप पुरी से संपर्क किया और दहेज के रुपए को लेकर अपनी ख्वाहिश का इजहार किया। उन्होंने जब मौजूद मेहमानों को इसकी जानकारी दी तो सभी ने जोरदार तालियों ने घोषणा का स्वागत किया। अंजलि ने ससुराल के लोगों ने भी इस पर खुशी का इजहार किया।

जब रेखा ने किया कामसूत्र समझाने वाली औरत का रोल, हर कोई था हैरानजब रेखा ने किया कामसूत्र समझाने वाली औरत का रोल, हर कोई था हैरान

Recommended Video

Uttar Pradesh: Unnao ज़िले का ये गांव बना 'दहेज मुक्त', अब कोई नहीं लेता कर्ज | वनइंडिया हिंदी
सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ

सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ

अंजलि के इस फैसले की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है। बाड़मेर के रावत त्रिभुवन सिंह राठौर ने अखाबर में आई खबर को ट्विटर पर साझा किया है। जिसको कई लोगों ने रीट्वीट करते हुए अंजलि की तारीफ की है। कई लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा है कि लड़कियों की शिक्षा के बारे में अंजलि का ये कदम सराहनीय है।

इस सुपरस्टार को उनकी मां ने गर्लफ्रंड संग किचन में पकड़ा था, खुद बताया किस्साइस सुपरस्टार को उनकी मां ने गर्लफ्रंड संग किचन में पकड़ा था, खुद बताया किस्सा

Comments
English summary
Bride Asks For Construction Of Girls Hostel Instead Of 75 Lakh Dowry in barmer Rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X