राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

एयरपोर्ट पर प्‍लेन देखने से रोका तो 5वीं पास बजरंग ने घर पर खुद बना डाला एयरक्राफ्ट, खर्च किए 15 लाख रुपए

Google Oneindia News

चूरू, 28 जुलाई। कहते हैं ना कि गांवों में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। इस बात का ताजा उदाहरण है राजस्‍थान के चूरू जिले के गांव दस्सुसर का बजरंग लाल कलवानिया है, जिसने एयरक्राफ्ट बना डाला है। अब बजरंग को इस एयरक्राफ्ट को सार्वजनिक तौर पर किसी हवाई पट्टी पर उड़ाकर दिखाने के लिए प्रशासन की अनुमति का इंतजार है।

साल 2016 में बनाना शुरू किया एयरक्राफ्ट

साल 2016 में बनाना शुरू किया एयरक्राफ्ट

वन इंडिया हिंदी से बातचीत में बजरंग लाल ने बताया कि वो राजलदेसर में मोबाइल रिपेयर दुकान चलाता है। साल 2015 में मोबाइल का सामान लेने जयपुर गया तो दिल में हवाई जहाज देखने की इच्‍छा हुई। जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट पर पहुंचा तो सुरक्षाकर्मियों ने अंदर नहीं घुसने दिया। तभी विचार आया कि क्‍यों ना मैं खुद ही हवाई जहाज जैसा कोई एयरक्राफ्ट बनाने की कोशिश करूं। तब से बजरंग लाल अपना एयरक्राफ्ट बनाने में जुट गया था, जो सप्‍ताहभर में ही बनकर तैयार हुआ है।

 160 किमी की गति का दावा

160 किमी की गति का दावा

25 वर्षीय बजरंग लाल के अनुसार उसने एयरक्राफ्ट बनाने में लोहा व स्‍टील का इस्‍तेमाल किया। दावा है कि यह एयरक्राफ्ट 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से आसमान में 400 मीटर तक उड़ान भर सकता है। अपने गांव दस्सुसर से राजलदेसर आकर बजरंग सुबह दस से शाम सात बजे तक अपनी दुकान पर मोबाइल रिपेयर करता है। राजलदेसर में ही एयरक्राफ्ट बनाने के लिए एक नोहरा किराए पर ले रखा है। दुकान से फ्री होकर शाम एयरक्राफ्ट पर काम करता है।

एयरक्राफ्ट पर लिखा 'Air India 2'

एयरक्राफ्ट पर लिखा 'Air India 2'

चूरू जिले के गांव दस्सुसर निवासी किसान ताराचंद कलवानियां का बेटा बजरंग होनहार है। एयरक्राफ्ट से पहले एक ड्रोन भी बना चुका है। अपने एयरक्राफ्ट को इसने राजलदेसर-डूंगरपुर रोड पर एक ताल में उड़ाकर देखा था। दो फीट उड़ने के बाद एयरक्राफ्ट में तकनीकी दिक्‍कत आ गई थी, जिसे अब ठीक कर लिया गया। बजरंग ने इसमें जीपीएस सिस्‍टम भी लगाया है। दो टायरों वाला यह एयरक्राफ्ट दिखने में भी असली एयरक्राफ्ट जैसा ही है। एयरक्राफ्ट पर पीला, लाल, हरा व सफेद रंग किया है। इस पर 'Air India 2' लिखा है।

बजरंग को चाहिए इससे संबंधित जॉब

बजरंग को चाहिए इससे संबंधित जॉब

बजरंग कहता है कि उसने अपनी पांच-छह साल की मेहनत और लाखों रुपए खर्च कर एयरक्राफ्ट बना तो दिया, मगर अब जिला प्रशासन इसे सबके सामने उड़ाकर दिखाने का मौका दे तो बात बने। इसके साथ ही अगर कोई एयरक्राफ्ट बनाने वाली कंपनी की ओर से बजरंग को जॉब ऑफर हो तो यह उसके खिलाफ लिए एक सपना पूरा होने जैसा रहेगा।

सोशल मीडिया पर बढ़ा रहे उत्‍साह

बता दें कि बजरंग लाल की पूरी कहानी विकास मोहता नाम के यूजर ने दो दिन पहले अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है। इसे दो हजार लोगों से ज्‍यादा ने लाइक और 1164 ने रीट्वीट किया है। कमेंट में कई यूजर ने बजरंग लाल का हौसला बढ़ाया है। वहीं कइयों ने आनंद महिंद्रा व रतन टाटा जैसे उद्योगपतियों को टैग करते हुए बजरंग की प्रतिभा को निखरने का मौका देने की बात कही है।

किसान के बेटे ने घर पर बनाया हेलिकॉप्टर, देखने उमड़ा पूरा गांव, Video में देखें कैसे काम करता है यह हेलिकॉप्टरकिसान के बेटे ने घर पर बनाया हेलिकॉप्टर, देखने उमड़ा पूरा गांव, Video में देखें कैसे काम करता है यह हेलिकॉप्टर

Comments
English summary
Bajrang Lal made aircraft in Dasusar village of Churu district in Rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X