राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गर्लफ्रेंड की शादी रुकवाने के लिए CM गहलोत से लगाई गुहार, कहा- 'अशोक जी आप ही लगा दो शादियों पर फौरन रोक'

Google Oneindia News

राजस्थान, मई 09: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण राजस्थान में हाहाकार मचा हुआ है। तो वहीं, कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजस्थान की गहलोत सरकार ने 15 मई तक तमाम तरह की पाबंदियां लगा रखी है। इतना ही नहीं, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट किया था। जिसमें उन्होंने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा था कि जिनके घरों में शादियां हैं वो फिलहाल उन्हें टाल दें।

Ankur dourwal commented on CM Gehlot Facebook post on stop wedding

Recommended Video

Rajasthan: गर्लफ्रेंड की शादी रुकवाने के लिए शख्स ने CM Ashok Gehlot से लगाई गुहार | वनइंडिया हिंदी

राजस्थान के सीएम असोक गहलोत के इस पोस्ट पर अंकुर दौरवाल नाम के फेसबुक यूजर की ओर एक कमेंट किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दरअसल, मुख्यमंत्री गहलोत के फेसबुक पेज पर 1 मई को सुबह 11.01 मिनट पर ये पोस्ट अपलोड की गई। जिसमें लिखा है, 'कोरोना की इस भयावह दूसरी वेव के दौरान जिन लोगों की शादियां हैं उनसे अपील है कि फिलहाल अपनी शादी टाल दें। अभी शादी में खुशियों से अधिक कोविड की चिन्ता लगी रहेगी। इस महामारी पर विजय पाने के लिए कोविड संक्रमण की चैन को तोड़ना जरूरी है जो शादी में आने वाली भीड़ से संभव नहीं होगा।'

Ankur dourwal commented on CM Gehlot Facebook post on stop wedding

इस पोस्ट पर डेढ़ हजार से अधिक कमेंट आ चुके थे। लेकिन चार को इस पोस्ट पर एक कमेंट आया, जिसका स्क्रीन शॉट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ये कमेंट अंकुर दौरवाल नाम के फेसबुक यूजर की ओर से किया गया था। इस कमेंट में लिखा गया था, 'आप ही रोक लगा दो अशोक जी, कल मेरी GF की शादी है तो वो भी रुक जाएगी। आप एक काम करो आज रात को ही गाइडलाइन निकाल दो ताकि 5 मई से जो शादियां हैं सब कैंसिल हो जाएं. अशोक जी प्लीज...।'

ये भी पढ़ें:- Corona Curfew in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में फिर बढ़ाया गया लॉकडाउन, अब 17 मई तक रहेंगी पाबंदियांये भी पढ़ें:- Corona Curfew in Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश में फिर बढ़ाया गया लॉकडाउन, अब 17 मई तक रहेंगी पाबंदियां

हालांकि, जब ये कमेंट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो करीब चार घंटे बाद अंकुर दौरवाल ने इसे डिलीट कर दिया। आजतक की खबर के मुताबिक, अंकुर दौरवाल ने बताया कि ये कमेंट उसने नहीं किया। बल्कि उसका फोन उसके एक दोस्त मोहित मील के पास था, उसी ने उसके साथ ये प्रैंक किया। बताया कि ये कमेंट भी उसके नाम से मोहित मील ने पोस्ट कर दिया था। मोहित ग्रेजुएट है और जॉब करता हैं। बहरहाल जब तक ये कमेंट डिलीट हुआ तक तक ये चर्चा का विषय बन चुका था।

Comments
English summary
Ankur Daurwal commented on CM Gehlot Facebook post on stop wedding
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X