राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्‍थान : ग्रामीण ओलंपिक में कबड्‌डी मैच हारने पर सामने वाली टीम के खिलाड़ी का सिर फोड़ा, कुर्सी से किया वार

Google Oneindia News

भरतपुर, 30 अगस्‍त। राजस्‍थान में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक 2022 चल रहे हैं, जिनके तहत गांव-गांव ढाणी-ढाणी में खेल प्रतियोगिताएं हो रही हैं। इस बीच भरतपुर से खबर है कि ग्रामीण ओलंपिक में कबड्‌डी का मैच हारने पर जीतने वाली टीम के खिलाड़ी सिर फोड़ दिया गया। उसके सिर पर कुर्सी उठाकर मारी गई, जिससे दस टांके आए हैं।

Rural Olympics player

मामला भरतपुर जिले के रूपवास पुलिस थाना इलाके के गांव शकरपुर का है। यहां पर पांड्री गांव के सरकारी स्कूल की टीम कबड्‌डी मैच खेलने आई थी। टीम में 12वीं का स्टूडेंट दुर्गेश (17) है। ग्रामीण ओलिंपिक के चलते टीम शकरपुर गांव गई थी। सोमवार को शुरू हुए ग्रामीण ओलंपिक खेल में शाम 4 बजे पांड्री और शकरपुर के बीच कबड्‌डी का मैच चल रहा था।

पांड्रा गांव की टीम मैच जीतने वाली थी कि शकरपुर टीम के खिलाड़ी 7 और 8 नंबर वहां रखी कुर्सी से उसके सिर पर हमला कर दिया। उसे तुरंत अस्‍पताल ले जाया गया। दुर्गेश के सिर पर 10 टांके आए हैं। दुर्गेश ने आरोप लगाया कि इस दौरान वहां टीचर भी मौजूद थे लेकिन, किसी ने एक्शन नहीं लिया।

Jyoti Singh : कोटा की ज्योति सिंह बनीं Mrs. Rajasthan 2022, कभी थीं पत्रकार, अब ब्‍यूटी क्‍वीन Jyoti Singh : कोटा की ज्योति सिंह बनीं Mrs. Rajasthan 2022, कभी थीं पत्रकार, अब ब्‍यूटी क्‍वीन

मीडिया से बातचीत में दुर्गेश के बड़े भाई नेकसिंह ने बताया कि पांड्री गांव से 8वीं व 12वीं क्लास की दो टीम शकरपुर गई थी। 8वीं क्लास की टीम ने शकरपुर की एक टीम को 50 पॉइंट से हरा दिया था। दुर्गेश की टीम का मुकाबला 12वीं क्लास की टीम से था। दुर्गेश की टीम 50 पॉइंट से आगे चल रही थी। जबकि, शकरपुर की टीम 20 पॉइंट ही बना पाई।

रूपवास थाना अधिकारी भोजा राम ने बताया कि घायल खिलाड़ी दुर्गेश की शिकायत पर शाम 7 बजे दो खिलाड़ियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। एफआईआर में जिन दो छात्रों पर मारपीट का आरोप लगाया गया है। उनके बारे में पता लगाया जा रहा है। घायल स्टूडेंट दुर्गेश का मेडिकल करवा दिया गया है।

Comments
English summary
After losing Kabaddi match in Rural Olympics player of opposite team was beaten
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X