राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भाजपा और कांग्रेस के बाद आप भी करेगी राजस्थान से चुनावी आगाज

Google Oneindia News

जयपुर। भाजपा और कांग्रेस के बाद अब आप पार्टी भी राजस्थान से चुनावी आगाज करेगी। इस संबंध में पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली है। यहां दिल्ली के चांदनी चौक से विधायक अलका लाम्बा की दो सभाएं होंगी। वे राजस्थान की जनता से आप पार्टी को मत देने और प्रत्याशियों को जिताने का आव्हान करेंगी। आप पार्टी ने अलका लाम्बा की सभाओं के साथ उनका रोड शो करवाने की भी तैयारी की है।

after BJP and Congress, AAP will also start Election Campaign in Rajasthan

गौरतलब है कि राजस्थान में भाजपा की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने 3 अगस्त को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की राजस्थान गौरव यात्रा को चारभुजा मंदिर से हरी झंडी दिखाकर और सभा को सम्बोधित कर राजस्थान में चुनावी बिगुल बजाया था। इधर, कांग्रेस ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को जयपुर बुलाकर रोड शो करवाया और उन्होंने सभा को भी सम्बोधित कर चुनावी शंखनाद किया। इसके बाद कांग्रेस ने भाजपा राजस्थान गौरव यात्रा को चुनौती देने के लिए अपनी संकल्प रैली शुरू कर दी है। दोनों ही बड़ी पार्टियां राजस्थान में चुनावी माहौल जमाने में लगी हुई हैं। अब आप पार्टी भी एक बार फिर अपने आपको आजमाने के लिए चुनावी मैदान में उतर रही है। पिछले विधानसभा चुनाव में आप पार्टी ने अपने प्रत्याशी लगभग हर विधानसभा सीट से खड़े किए थे। लेकिन कुछ एक को छोड़ अधिकतरों की जमानत जब्त हो गई थी। राजस्थान की जनता ने आप पार्टी को यहां पैर जमाने का मौका ही नहीं दिया।

राजस्थान में वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आपने कई सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। इन प्रत्याशियों के लिए समर्थन माने और आप को वोट देने के लिए पार्टी की नेता अल्का लाम्बा पहले चरण में चुनावी प्रचार के लिए आ रही हैं। अल्का लांबा 2 सितंबर को अलवर पहुंचेंगी। इस दौरान वे आम आदमी पार्टी के राजगढ़ और रामगढ़ विधानसभा क्षेत्रों से प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित करेंगी। आम आदमी पार्टी के राजस्थान प्रभारी दीपक वाजपेयी, प्रदेश समन्वयक देवेंद्र शास्त्री सहित कई आप पार्टी के पदाधिकारी व नेता यहां मौजूद रहेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार, विधायक अलका लांबा दो सितंबर को सुबह 7 बजे जयपुर से सड़क मार्ग से रवाना होगी। सुबह 10 बजे अलवर के राजगढ़ पहुंचने के बाद वहां रेलवे स्टेशन से पार्टी कार्यालय तक रोड शो आयोजित किया जाएगा। यहां सुबह 10:30 बजे राजगढ़ कार्यालय उदघाटन होगा। इसके बाद सुबह 11 बजे राजगढ़ में जनसभा को संबोधित करेगी। गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने राजगढ़ विधानसभा सीट से महेंद्र मीना को अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

राजगढ़ में जनसभा के बाद दोपहर 12:30 बजे विधायक लांबा अलवर के लिए रवाना होंगी। यहां सर्किट हाउस में दोपहर 1:30 बजे प्रेस से बातचीत करेगी। इसके बाद दोपहर 2:45 बजे रामगढ़ के लिए रवाना होगी। 3:15 बजे पर बगड़ तिराया पर उनका कार्यकर्ताओं द्धारा स्वागत किया जाएगा। शाम 4 बजे रामगढ़ में सभा को संबोधित करेगी। यहां पर पार्टी ने विश्वेंद्र सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। सभा के बाद शाम 5:30 बजे रामगढ़ में ही कार्यालय उदघाटन करेगी और फिर इसके शाम शाम 6:30 बजे अलवर के लिए रवाना होंगी।

<strong>ये भी पढ़ें- पिता शिवपाल के पार्टी गठन को लेकर क्या बोले बेटे आदित्य यादव</strong>ये भी पढ़ें- पिता शिवपाल के पार्टी गठन को लेकर क्या बोले बेटे आदित्य यादव

Comments
English summary
after BJP and Congress, AAP will also start Election Campaign in Rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X