राजस्थान न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

राजस्थान: सड़क पर किया गया महिला का पॉस्टमार्टम, करोड़ों खर्च कर रही सरकार की खुली पोल

Google Oneindia News

बाड़मेर। विकास के दावे करने वाली भाजपा की राज्य सरकार की हकीकत बाड़मेर जिले के गडरा स्थित राजकीय अस्पताल में सामने आई। यहां पर चिकित्साकर्मियों ने सड़क पर दो महिलाओं का पॉस्टमार्टम कर दिया। जो कि अपने आप में एक शर्मनाक घटना है। पूछने पर चिकित्साकर्मियों ने यह भी कहा कि यह पहली बार नहीं हो रहा, मोर्चरी नहीं होने के कारण हमेशा ऐसे ही होता आया है। राज्य सरकार और स्वयं मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे चिकित्सा सेवाओं में अरबों रूपए खर्च करके आम आदमी को सुविधाएं देने के बड़े-बड़े दावे करती हैं। इन दावों की पोल राजकीय अस्पताल में खुलकर सामने आ गई।

राजस्थान: सड़क पर किया गया महिला का पोस्टमार्टम, करोड़ों खर्च कर रही सरकार की खुली पोल

दरअसल तमलोर गांव में दो महिलाओं को करंट लगने से उनकी मौत हो गई। दोनों को आनन-फानन में राजकीय अस्पताल लाया गया जहां उनका पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के लिए कोई मोर्चरी नहीं थी और ना ही कोई कमरा था। यह पॉस्टमार्टम अस्पताल के अंदर मौजूद एक सड़क पर ही किया गया। पॉस्टमार्टम करने के लिए चिकित्साकर्मियों ने पर्दे जरूर लगाए।

परिजनों ने किया विरोध
परिजनों ने कहा कि सड़क पर जब पॉस्टमार्टम किया जा रहा था तो उन्हें शव की दुर्गति होना प्रतीत हुआ। इसका उन्होंने जमकर विरोध किया लेकिन चिकित्साकर्मियों ने उनकी एक नहीं सुनी और उन्हें शांत करवा दिया गया। परिजनों ने कहा कि इस मामले को सरकार तक पहुंचाया जाएगा।

प्रशासन बेखबर
इस मामले में जब जिला प्रशासन से मीडिया ने जानकारी चाही तो सामने आया कि उन्हें भी इसकी खबर नहीं है। उन्होंने कहा कि मीडिया से ही इस मामले की जानकारी मिली है। यदि ऐसा हो रहा है तो गलत है। इसे दिखवाकर व्यवस्था की जाएगी।

ये भी पढें- यूपी: खुदाई के दौरान मनरेगा मजदूरों को मिला मुगलों के जमाने के सिक्के, पुलिस ने किया जब्त

Comments
English summary
a postmartam happens on road in badmer in rajasthan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X