रायपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

छत्तीसगढ़: कांग्रेस संगठन में बड़े बदलाव की चर्चा, कुमारी शैलजा बदलेंगी पीसीसी अध्यक्ष ?

छत्तीसगढ़ में कुमारी शैलजा को छत्तीसगढ़ इंचार्ज बनाया गया है। इस बात को लेकर चर्चा तेज है कि वह भी खड़गे की तरह अपनी नई टीम बनाएंगी।

Google Oneindia News

Chhattisgarh Congress: कांग्रेस इस समय देशभर में बदलाव के दौर से गुजर रही है।हाल ही में लोकतांत्रिक तौर पर चुनाव करवाकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर मल्लिकार्जुन खड़गे को जिम्मेदारी दी गई।इसके बाद कई राज्यों में प्रदेश प्रभारी बदल दिए गए,जिसमे छत्तीसगढ़ भी शामिल है। अब इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि इन राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष भी बदले जा सकते हैं। अगर ऐसा होता है,तो छत्तीसगढ़ में भी मोहन मरकाम को अपना पद छोड़ना पड़ सकता है।

पुनिया की जगह कुमारी शैलजा ने संभाली है जिम्मेदारी

पुनिया की जगह कुमारी शैलजा ने संभाली है जिम्मेदारी

छत्तीसगढ़ में अगले साल विधानसभा चुनाव है। पार्टी में लम्बे समय से प्रदेश प्रभारी पद की जिम्मेदारी संभालने वाले पीएल पुनिया को छुट्टी देते हुए उनकी जगह कुमारी शैलजा को छत्तीसगढ़ इंचार्ज बनाया है,जबकि पुनिया के कार्यकाल में कांग्रेस ने विधानसभा,नगरीय निकाय चुनाव,पंचायत चुनाव समेत कई उपचुनावों में बड़ी जीत हासिल की है।

आदिवासी विधायक है मोहन मरकाम

आदिवासी विधायक है मोहन मरकाम

भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री बनने के बाद कोंडागांव के आदिवासी विधायक मोहन मरकाम को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया। तब से पीएल पुनिया और मोहन मरकाम छत्तीसगढ़ में कांग्रेस संगठन का कामकाज संभाल रहे थे,लेकिन खड़गे ने कांग्रेस आलाकमान बनते ही छत्तीसगढ़ में बड़ा परिवर्तन किया और कुमारी शैलजा के प्रदेश प्रभारी नियुक्त कर दिया।

सीएम भूपेश है करीबी

सीएम भूपेश है करीबी

मोहन मरकाम के बारे में कहा जाता है कि वह मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विश्वासपात्र हैं। वहीं प्रदेश अध्यक्ष बनते ही उन्हें बस्तर संभाग से आने वाले एक बड़ेआदिवासी चेहरे के तौर भी देखा जाने लगा है। सत्ता से लेकर संगठन के नेताओ में विश्वास कायम रखने और सफलताओं की लम्बी लिस्ट होने के बावजूद मोहन मरकाम की जिम्मेदारी में परिवर्तन करने को लेकर चर्चाएं तेज हो चुकी हैं।

खड़गे बना रहे हैं राज्यों में अपनी टीम

खड़गे बना रहे हैं राज्यों में अपनी टीम

इस बात को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा गरम है कि जिस प्रकार मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यों में अपनी नई टीम बनानी शुरू की है। छत्तीसगढ़ में भी नई प्रभारी कुमारी शैलजा भी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बदलने की दिशा में केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष अपनी सिफारिश पेश कर सकती हैं। या फिर छत्तीसगढ़ में नए पदाधिकारी नियुक्त करके अपनी नई टीम बना सकती हैं।

भाजपा में भी बदले गए हैं प्रदेश अध्यक्ष

भाजपा में भी बदले गए हैं प्रदेश अध्यक्ष

हाल ही में भारतीय जनता पार्टी में भी प्रदेश प्रभारी से लेकर प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बदले गए हैं। भाजपा ने ओम माथुर को छत्तीसगढ़ मे प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया है। महज संयोग नहीं कहा जा सकता है कि छत्तीसगढ़ में चुनाव भर पहले कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों में प्रदेश प्रभारी बदल दिए गए हों।

यानि एक बात तो साफ़ है कि भाजपा और कांग्रेस छत्तीसगढ़ को बड़ी चुनौती मानते हुए 2023 के चुनाव से पहले पार्टी पार्टी सर्वे के आधार पर कठिन फैसले लेने से नहीं चूक रहे हैं। बहरहाल मोहन मरकम का सफल कार्यकाल उनके बने रहने की दिशा में अधिक अपील करता है।

यह भी पढ़ें उद्धव ठाकरे की शिवसेना खेलेगी छत्तीसगढ़ में दांव, चलाएगी स्थानीय बनाम बाहरी का अभियान

Comments
English summary
Chhattisgarh: Discussion of big change in Congress organization, Kumari Selja will change PCC President
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X