रायपुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

CG News: कांग्रेस करेगी " मन की बात" का विरोध, वार्डो में करेगी "महंगाई पर बात"

COngress CG: कांग्रेस नेता विकास उपाध्याय ने कहा कि प्रधानमंत्री 100 बार जनता से बात कर रहे हैं, लेकिन जनता के मन की बात सुन नहीं रहे हैं। कांग्रेस धरना के माध्यम से केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन करेगी ।

Google Oneindia News
mahngai par bat

Mahngai Par Bat Raipur: छत्तीसगढ़ सरकार के संसदीय सचिव और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय ने शनिवार को रायपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक ली। उन्होंने बैठक में कार्यकर्ताओं से कहा कि कल देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की मन की बात का 100वाँ एपिसोड भारतीय जनता पार्टी मना रही है, जबकि आज की वास्तविक स्थिति में आमजन महंगाई की मार से जूझ रही है। 2014 से बीजेपी नरेन्द्र मोदी की सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के विकास पर काम कर रही है, वहीं आमजन के लिए ऐसी कोई भी योजना नहीं आई है जिससे उन्हें सीधा लाभ हो सके। बल्कि निरन्तर नई-नई योजना लाकर उन्हें आर्थिक परेशानी झेलने को मजबूर किया गया है।

बैठक के बाद विकास उपाध्याय ने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्त्ता उनके विधानसभा क्षेत्र रायपुर पश्चिम के 20 वार्डों में मन की बात नहीं, महंगाई पर बात करेंगे । जिसमें गोकुल नगर हनुमान मंदिर से, कबीर चौंक में, आश्रम चौंक अग्रसेन चौंक से, आमा पारा से, दुर्गा चबुतरा, डंगनिया, शुभम किराना स्टोर्स से, खमतराई बाजार स मुर्रा भट्टी चौंक, एकता नगर चौंक, दुर्गा चौंक गुढ़ियारी, शीतला मंदिर कोटा, पहाड़ी चौंक, हीरापुर बाजार चौंक, पेट्रोल पम्प टाटीबंध, सात दुकान के पास डीडी नगर, रेलवे फाटक सरस्वती नगर, पं. रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी गेट, राम मूर्ति शीतला पारा रायपुरा, बाजार चौंक सरोना में रैली, धरना के माध्यम से प्रदर्शन किया जाएगा।

विकास उपाध्याय ने कहा कि प्रधानमंत्री 100 बार जनता से बात कर रहे हैं, लेकिन जनता के मन की बात वो सुन नहीं रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेता जो आम नागरिकों की समस्या है, आम आदमी की जो तकलीफ है उस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। कल आमजन की समस्या के विषय पर महंगाई की बात आमजन के साथ का आयोजन हम कांग्रेसी कर रहे हैं। जिसमें आम जनता की जो पीड़ा है, जैसे- खाने का तेल, रसोई गैस, पेट्रोल-डीजल एवं अन्य खाद्य पदार्थ सहित अन्य प्रकार की जो महंगी चीजें हैं, साथ में बेरोजगारी, हर प्रदेश एवं देश के हर कोनों में कोरोना के बाद लोगों का काम छीना जा रहा है उस पर कल रैली, धरना के माध्यम से प्रदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें CG News: स्कूल खुलते ही विद्यार्थियों को मिल जाएंगी पाठ्यपुस्तकें, 16 जून से शुरू होगा शिक्षा सत्र

Comments
English summary
CG News: Congress will oppose "Mann Ki Baat", will "talk on inflation" in the wards
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X