पंजाब न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Punjab: बीएसएफ की चंदू वडाला चौकी के पास दिखा पाकिस्तानी ड्रोन, सर्चिंग ऑपरेशन जारी

Punjab News: बीएसएफ की चंदू वडाला चौकी के पास पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया। ड्रोन देखे जाने के बाद बीएसएफ जवानों ने फायरिंग की, जिसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की तरफ लौट गया।

Google Oneindia News
Punjab News

Punjab News: गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक में चंदू वडाला चौकी के पास पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया है। पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने के बाद सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों द्वारा फायरिंग की गई। जिसके बाद ड्रोन वापस पाकिस्तान की तरफ चल गया। जिसके बाद बीएसएफ जवानों ने आसपास के इलाकों में सर्चिंग ऑपरेश चलाया। दरअसल, दो दिन पहले भी पाकिस्तानी ड्रोन भारत-पाक सीमा के अमृतसर जिले में घुस आय़ा था। इस दौरान ड्रोन से 4.490 किलोग्राम हेरोइन गिराई गई थी, जिसे बरामद कर लिया गया था।

समाचार एजेंसी एएनआई के खबर के मुताबिक, 18 दिसंबर की सुबह पंजाब में गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक में बीएसएफ की चंदू वडाला पोस्ट पर 250 मीटर की ऊंचाई पर पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी ड्रोन करीब 15 सेकंड तक भारत की सरहद के अंदर रहा। हालांकि, मुस्तैद बीएसएफ के जवानों ने 40 राउंड फायरिंग की और 6 इल्लु बम भी चलाए। इसके बाद ड्रोन पाकिस्तान की और वापस चला गया। फिलहाल, बीएसएफ और पुलिस की और से इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

आपको बता दें कि पाकिस्तान की तरफ देश के अंदर लगातार ड्रोन के द्वारा घुसपैठ की जा रही है, जो भारत के लिए सुरक्षा में खतरा पैदा कर रही है। इतना ही नहीं, आतंकवादी समूहों की ओर से ड्रग्स व हथियारों सहित खेपों की सीमा पार डिलीवरी के लिए ड्रोन पसंदीदा तरीका बन गई है। पंजाब पुलिस की इंटेलिजेंस विंग की रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल सीमा के पास तमाम पॉइंट्स पर लगभग 215 ड्रोन गतिविधियां देखी गईं। दिसंबर के पहले पांच दिनों में सात ड्रोनों के पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में घुसने की सूचना मिली थी।

ये भी पढ़ें:- साध्वी प्रज्ञा ने फिल्म 'पठान' का किया विरोध तो बोलीं स्वरा भास्कर, 'क्या भोपाल की जनता के सारे मुद्दे निपट गएये भी पढ़ें:- साध्वी प्रज्ञा ने फिल्म 'पठान' का किया विरोध तो बोलीं स्वरा भास्कर, 'क्या भोपाल की जनता के सारे मुद्दे निपट गए

Comments
English summary
Punjab News: A Pakistani drone was seen inside the Indian territory
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X