पंजाब न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Punjab Civic Body Polls Result: पंजाब में 'पंजा', बीजेपी-अकाली का सूपड़ा साफ, जानें ताजा हाल

Google Oneindia News

Punjab Civic Body Polls Result Updates:पंजाब के निकाय चुनावों में कांग्रेस पार्टी का जमकर डंका बजा है। बुधवार को घोषित किए गए नतीजों में नगर निगम और नगर पंचायतों में कांग्रेस पार्टी के आगे भाजपा, आप और अकाली दल पानी भरते नजर आए। राजनीतिक पंडितों के मुताबिक किसान आंदोलन का भरपूर फायदा कांग्रेस को यहां मिला और बीजेपी को भारी नुकसान सहना पड़ा है तो वहीं अकाली दल के भी हाथ निराशा लगी है, उसे अपने ही गढ़ में हार का सामना करना पड़ा है। बता दें कि अभी तक 8 नगर निगमों से 7 के चुनाव नतीजे घोषित हुए हैं और सारे के सारे कांग्रेस के पक्ष में गए हैं और 8वें में भी वो आगे चल रही है। सारे नतीजे शाम तक घोषित हो जाएंगे, मतगणना सुबह 8 बजे से जारी है।

Polls Result: खन्ना में कांग्रेस का 19 सीटों पर कब्जा

Recommended Video

Punjab Municipal Election 2021 Results: Congress को भारी बढ़त, जानिए अपडेट | वनइंडिया हिंदी

इस वक्त कांग्रेस खेमे में जश्न का माहौल है। राज्य के निकाय चुनाव में जीत से कांग्रेस उत्साहित है। पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'पंजाब में पंजा...'। तो वहीं पंजाब कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कि' पंजाब के लोगों ने बीजेपी, अकाली दल और आम आदमी पार्टी के मुंह पर करारा तमाचा लगाया है जो अन्नदाता के सम्मान से खेल रहे थे।'

 Punjab Civic Body Polls Result: कांग्रेस 9 सीटों पर आगे

अभी तक के रिजल्ट

  • बानूर में कांग्रेस को 12 सीटें, अकाली दल को 1, रायकोट में कांग्रेस को 15 सीटें
  • खन्ना में कांग्रेस ने 19 सीटों पर जीत दर्ज की, 6 सीटें अकाली दल को मिलीं।
  • जगरोन में कांग्रेस को 17 सीटें मिलीं, 1 सीट पर अकाली दल का कब्जा।
  • फाजिल्का में कांग्रेस 19 सीटें, भारतीय जनता पार्टी ने 4 सीटें और आम आदमी पार्टी ने दो सीटें जीतीं।
  • फरीदकोट नगर निगम की 25 वार्ड में से कांग्रेस ने 16 , अकाली दल ने 7 , आप ने 1 और निर्दलीय ने 1 सीट जीती है।
  • बठिंडा के 50 वार्डों में से कांग्रेस को 43 और अकाली दल को 7 सीटें मिली हैं।
  • भाजपा के गढ़ यानी पंजाब के गुरदासपुर में 29 वार्ड हैं, जिनमें से अभी तक 15 पर कांग्रेस पार्टी जीत गई है।होशियारपुर के 50 वार्ड में से कांग्रेस ने 31 में जीत दर्ज की है।
  • पठानकोट के नतीजे आ गए हैं, यहां 6 पर बीजेपी, 8 पर कांग्रेस, एक पर निर्दलीय को जीत हासिल हुई है बता दें कि पठानकोट की सुजानपुर नगर काउंसिल में कुल 15 वार्ड हैं।
  • तो वहीं फजलिका में कांग्रेस को 11, अकाली दल को 5 और आप को 1 वार्ड पर जीत हासिल हुई है।
  • मोगा की 50 सीटों पर कांग्रेस ने 20 पर बाजी मारी है।
  • करतारपुर में 9 सीटों पर निर्दलीयों की बाजी मारी है।
  • अबोहर की 50 सीटों में से कांग्रेस ने 49 पर जीत हासिल की है।
  • वानीगढ़ 15 सीटों में से कांग्रेस ने 13 पर जीत दर्ज की है।
  • SAD ने मजिठा से जीत दर्ज की।

मालूम हो कि 109 नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के आठ नगर निगमों में 9,222 उम्मीदवार चुने जाने के लिए मैदान में हैं। ये निकाय चुनाव इसलिए भी अहम है कि क्योंकि ये किसान आंदोलन के दौरान हुआ है।

नगर परिषद/पंचायतों के लिए 71.39 फीसदी वोटिंग

आपको बता दें कि पंजाब में रविवार को आठ नगर निगम और 109 नगर परिषद/पंचायतों के लिए 71.39 फीसदी वोटिंग हुई थी। पंजाब सरकार के अधिकारियों ने बताया है कि निकाय चुनाव में ये रिकॉर्ड वोटिंग थी। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पंजाब सरकार ने चाकचौबंद सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। मतदान केंद्रों समेत पूरे प्रदेश में 19 हजार पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया, साथ ही 20 हजार 510 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। राज्य में कुल 4102 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए थे। चुनाव में ईवीएम से वोट पड़ें हैं। वोटिंग के लिए 7000 वोटिंग मशीनों का इस्तेमाल किया गया।

सबकी निगाहें चुनाव परिणाम पर

राजनीतिक पंडितों का कहना है कि विधानसभा चुनाव से ठीक 1 साल पहले हुए ये निकाय चुनाव सीएम अमरिंदर सिंह और उनकी सरकार के लिए सेमीफाइनल हैं। इस वक्त उनकी सरकार ने किसानों के आंदोलन को समर्थन दिया हुआ है तो वहीं राज्य के किसानों में मोदी सरकार के खिलाफ गुस्सा है, वो कृषि कानून को रद्द करने की मांग पर अड़े हुए हैं। तो वहीं अकाली दल भी कृषि कानूनों के नाम पर सरकार से अलग हो चुका है। ऐसे में सबकी निगाहें चुनावी नतीजों पर लगी हैं, देखते हैं किसके हाथों में जीत की बाजी लगती है।

 यह पढ़ें: PM मोदी आज नैसकॉम टेक्नोलॉजी एंड लीडरशिप फोरम को करेंगे संबोधित, जानिए खास बातें यह पढ़ें: PM मोदी आज नैसकॉम टेक्नोलॉजी एंड लीडरशिप फोरम को करेंगे संबोधित, जानिए खास बातें

Comments
English summary
Punjab Municipal Election Results 2021 Today: Congress Wins Gurdaspur Ward No. 8, see latest Updates.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X