पंजाब न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पंजाब: पूर्व डिप्‍टी CM की पत्‍नी बोलीं- लंपी वायरस से मरे पशुओं के लिए 50 हजार मुआवजा दे सरकार

Google Oneindia News

चंडीगढ़। पंजाब में हजारों दुधारू पशुओं को चपेट में ले चुके लंपी वायरस से पशुपालकों में कोहराम मचा हुआ है। सूबे में अब तक काफी पशु इस रोग से पीडित होकर दम तोड़ चुके हैं। सरकार पशुओं के बचाव के लिए वैक्‍सीनेशन प्रोग्राम भी चला रही है, लेकिन लंपी स्किन बीमारी का प्रकोप इस कदर फैल चुका है कि अब काबू में नहीं आ रहा। कुछ पशु ठीक हुए हैं, लेकिन हजारों की हालत खराब है। इस विकट स्थिति के मद्देनजर पंजाब के पूर्व उपमुख्‍यमंत्‍री की पत्‍नी व पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल का बयान आया है।

Punjab: Former Deputy CM wife Harsimrat Kaur said – Govt should give Rs 50 thousand compensation for animals killed by lumpi virus

हरसिमरत कौर ने पंजाब में लगातार फैल रही लंपी स्किन बीमारी पर चिंता जताते हुए कहा कि, लगता है सरकार को कुछ सूझ नहीं रहा। बहुत से पशु अकाल मौत मर चुके हैं। लंपी स्किन बीमारी से मरने वाले हर पशु के बचाव के लिए पंजाब सरकार आगे आए और, जो पशु दम तोड़ चुके हैं उनके मालिकों-डेयरी किसानों को कम से कम पचास हजार रुपए का मुआवजा दे।

Punjab: Former Deputy CM wife Harsimrat Kaur said – Govt should give Rs 50 thousand compensation for animals killed by lumpi virus

हरसिमरत कौर बादल ने केंद्रीय पशु पालन मंत्री पुरुषोत्तम रुपाला से आग्रह करते हुए और पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट भी किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कहा, ''मैं केंद्रीय पशुलपालन मंत्री पी रुपाला से अनुरोध करती हूं कि मवेशियों के टीकाकरण और प्रभावी निगरानी के लिए केंद्र सरकार की टीमों को भेजा जाए।'

Lumpy skin disease: यह वायरस आधे गुजरात में फैल चुका, एक चरावाहे की 100 गायें मरीं, चपेट में आए 40 हजार से ज्‍यादा मवेशीLumpy skin disease: यह वायरस आधे गुजरात में फैल चुका, एक चरावाहे की 100 गायें मरीं, चपेट में आए 40 हजार से ज्‍यादा मवेशी

हरसिमरत ने कहा कि, बेहद चिंता की बात है कि पंजाब में लंपी त्वचा रोग से रोजाना अनेक पशुओं की जान जा रही है। यहां सैकड़ों मवेशियों की मौत हो चुकी है और हजारों इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं। इससे किसानों और डेयरी मालिकों का बड़ा आर्थिक नुकसान हो रहा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने आवश्यक कदम नहीं उठाए। मुख्यमंत्री भगवंत मान को प्रति पशु कम से कम 50,000 हजार रुपए मुआवजा देना चाहिए।''

Comments
English summary
Punjab: Former Deputy CM wife Harsimrat Kaur said – Govt should give Rs 50 thousand compensation for animals killed by lumpi virus
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X