पंजाब न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Pakistan drone: अमृतसर में भारतीय सीमा में घुसा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने मार गिराया, इलाके में घेराबंदी

Pakistan drone: अमृतसर में भारतीय सीमा में घुसा पाकिस्तानी ड्रोन, BSF ने मार गिराया, इलाके में की गई घेराबंदी

Google Oneindia News

Pakistan drone into Indian territory: पंजाब के अमृतसर में सीमार पार पाकिस्तान से एक ड्रोन भारतीय सीमा में घुसा। जिसे सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने मार गिराया है। बीएसएफ ने कहा, ''कल रात (सोमवार) सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अमृतसर (ग्रामीण) के चाहरपुर के पास पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले संदिग्ध ड्रोन को मार गिराया है। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई और पुलिस और संबंधित एजेंसियों को सूचित कर दिया गया है।''

Pakistan drone

इसके अलावा, बीएसएफ ने आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त स्थिति में 1 हेक्साकॉप्टर को सफेद रंग की पॉलीथीन में संदिग्ध वस्तु के साथ बरामद भी किया है। ये संदिग्ध वस्तु चाहरपुर के पास सीमा पर बाड़ के पास एक खेती के खेत में पड़ा हुआ था।

रिपोर्ट के मुताबिक सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने अमृतसर के चाहरपुर के पास पड़ने वाले इलाके में पाकिस्तान से भारतीय सीमा में आने वाले एक संदिग्ध ड्रोन के प्रवेश करने की भनभनाहट सुनी। जिसके बाद जवानों ने फायरिंग कर संदिग्ध ड्रोन को रोकने की कोशिश की, लेकिन गोली ड्रोन को लगी और वह जमीन पर गिर गया।

दो दिन पहले भी घुसा था सीमा पार से ड्रोन

बता दें कि ठीक इससे दो दिन पहले भी बीएसएफ ने 26 नवंबर को पंजाब के अमृतसर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था। बीएसएफ के जवानों ने शुक्रवार शाम करीब 7:45 बजे अमृतसर शहर से 34 किमी दक्षिण-पश्चिम में दाओके गांव के पास भारतीय क्षेत्र में ड्रोन को घुसते हुए देखा, जिसके बाद उन्होंने ड्रोन पर गोलीबारी की थी।

रिपोर्ट के मुताबिक जवानों ने फायरिंग करके संदिग्ध ड्रोन को रोकने की कोशिश की। लेकिन लोगी ड्रोन को लगी। ड्रोन को मार गिराने के लिए बीएसएफ ने अपनी इंसास राइफल से छह राउंड फायरिंग की थी। अजनाला उपखंड में तलाशी के दौरान, बीएसएफ ने आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त स्थिति में एक क्वाडकॉप्टर, डीजेआई मैट्रिस 300 आरटीके (चीनी ड्रोन) बरामद किया था। ड्रोन में कुछ कैमरे भी फिट पाए गए थे। बता दें कि क्वाडकॉप्टर एक मानव रहित हवाई वाहन हैत जिसमें चार रोटर होते हैं।

ये भी पढ़ें- 'मैं क्यों sorry बोलूं, जब मैंने...', मोदी-शाह को दुर्योधन और दुशासन बताने वालीं क्या बोलीं TMC MLAये भी पढ़ें- 'मैं क्यों sorry बोलूं, जब मैंने...', मोदी-शाह को दुर्योधन और दुशासन बताने वालीं क्या बोलीं TMC MLA

Comments
English summary
Punjab BSF says Pakistan drone into Indian territory Amritsar Area was cordoned
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X