पुणे न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

18 साल की युवती ने कहा- नहीं मानूंगी तीन तलाक की व्यवस्था, क्यों चल रहा है ये भारत में?

महाराष्ट्र के बारामती में 18 वर्षीय विवाहित युवती ने साफ तौर पर तीन तलाक की व्यवस्था को मानने से इन्कार किया है। जानें ऐसा उसने किन हालात में किया।

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। समान नागरिक सहिंता पर केंद्र सरकार के रुख से हर ओर शोरगुल के बीच महाराष्ट्र स्थित बारामति की 18 वर्षीय विवाहित युवती ने फैसला किया है कि वो अपने पति की ओर दिए गए एकतरफा तलाक के सामने झुकेगी नहीं।

muslim

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार अर्शिया बागवान ने कहा कि मैं मैं इस्लामिक तीन तलाक की व्यवस्था को नहीं मानूंगी साथ ही मैं तलाक के लिए दिए गए कारण को भी नहीं मानूंगा।

इंदिरा की जयंती पर पीके प्रियंका के लिए अड़े, नेतृत्व गफलत मेंइंदिरा की जयंती पर पीके प्रियंका के लिए अड़े, नेतृत्व गफलत में

अर्शिया ने कहा कि बिना मेरा पक्ष सुने 'मैं तुम्हें और नहीं चाहता' यह कैसे तलाक का कारण हो सकता है। जब दुनिया के 22 देश ये इस्लामिक कानून नहीं मानते तो भारत इसे क्यों मान रहा है?

अर्शिया अब अपनी पढा़ई पूरी कर उन मुस्लिम समुदाय की उन महिलाओं के लिए काम करना चाहती हैं जो ऐसे कानूनों के कारण पीड़ित हैं।

16 साल की उम्र में हो गई शादी

अखबार के अनुसार अर्शिया ने बताया कि 'मेरी शादी 16 साल की उम्र में ही कर दी गई थी। मेरे परिजनों ने दहेज दिया था। मेरे पति के घर वाले आर्थिक तौर पर मजबूत हैं और उनकी बारामती के मार्केट एरिया में दुकान है।'

असली संतान को पाकर रो पड़ीं माएं, हॉस्पिटल में हुई थी नवजातों की अदला-बदलीअसली संतान को पाकर रो पड़ीं माएं, हॉस्पिटल में हुई थी नवजातों की अदला-बदली

उन्होंने बताया कि 'शादी के तुरंत बाद सास ने शोषण करना शुरू कर दिया। मुझसे एक कुत्ते की तरह काम करने के लिए कहा जाता था।'

अर्शिया ने यह आरोप भी लगाया कि 'उसकी मां और ससुर के बीच प्रेम संबंध थे। जब मैं गर्भवती थी तो मेरे साथ बुरा व्यवहार किया गया।'

अर्शिया ने आगे बताया कि 'जब मैं अपने परिजनों के घर थी, तभी मुझे तलाक की नोटिस मिली और मुझे मेरे पति ने तुरंत घर बुलाया था।'

मुझे उसके परिजनों से थी दिक्कत

अर्शिया ने कहा कि 'मुझे उससे कोई दिक्कत नहीं थी, सिर्फ उसके परिजनों से थी। मैंने वो तलाक मंजूर हीं किया और कहा कि हम अलग से घर किराए पर लेंगे और अलग परिवार की तरह रहेंगे।'

चीनी सामानों की बिक्री हुई बहुत कम, कहा- खरीदेंगे देसी सामानचीनी सामानों की बिक्री हुई बहुत कम, कहा- खरीदेंगे देसी सामान

लेकिन मेरे पति ने सिर्फ एक स्पष्टीकरण दिया कि वो मुझे और नहीं 'चाहता।' अर्शिया अब खुद और अपने 8 माह के बच्चे के बारे में चिंतित है। उसने कहा कि मेरे और मेरे बच्चे का भविष्य का क्या होगा?

अर्शिया की मां ने कहा कि 'हमने 16 साल की उम्र में इसकी शादी करा कर बड़ी गलती कर गी। जब हमने अपने समुदाय में लोगों से इस पर बात की तो हमें कोई मदद नहीं मिली। क्यों नहीं इस्लामिक समुदाय पर इस पर सवाल कर रहा है?'

इस मसले पर विशेषज्ञों का कहना है कि अगर भारत का संविधान महिलाओं के हक की रक्षा की गारंटी दे रहा है तो मुस्लिम महिलाएं इससे कैसे वंचित रह सकती हैं।

Comments
English summary
18 year old arshiya said I do not accept this Islamic triple Talaq system
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X