पीलीभीत न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जब 'राहत' देने का वक्त था, तब हम 'आहत' कर रहे हैं, GST दरों में बदलाव पर बोले वरुण गांधी

Google Oneindia News

पीलीभीत, 18 जुलाई: भाजपा नेता और पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए हैं। वरुण गांधी ने ट्वीट किया कि आज से दूध, दही, मक्खन, चावल, दाल, ब्रेड जैसे पैक्ड उत्पादों पर जीएसटी लागू है। रिकॉर्डतोड़ बेरोजगारी के बीच लिया गया यह फैसला मध्यमवर्गीय परिवारों और विशेषकर किराए के मकानों में रहने वाले संघर्षरत युवाओं की जेबें और हल्की कर देगा। उन्होंने कहा, जब 'राहत' देने का वक्त था, तब हम 'आहत' कर रहे हैं।

BJP MP Varun Gandhi hit out at the Centre over GST rates hike

परिषद की बैठक में GST दरों में किया गया बदलाव

पिछले महीने हुई बैठक में जीएसटी परिषद ने विभिन्न उत्पादों पर जीएसटी दरों में बदलाव किया है। इसके तहत अब दही, लस्सी, पनीर, शहद, अनाज, मांस और मछली खरीदने पर 5 फीसदी जीएसटी देना होगा। इसके अलावा अन्य वस्तुओं के जीएसटी स्लैब में भी बदलाव किया गया है। आज से पैकेज्ड और लेबल वाले दही, पनीर, लस्सी और रोजमर्रा इस्तेमाल होने वाले जरूरी सामानों की कीमतों पर अधिक जीएसटी देना होगा।

GST मतलब 'गयी सारी तनख्वाह', अखिलेश यादव बोले - नया भाव अर्थ सामने आया हैGST मतलब 'गयी सारी तनख्वाह', अखिलेश यादव बोले - नया भाव अर्थ सामने आया है

वरुण गांधी ने कहा- जब राहत देने का वक्त था, तब हम आहत कर रहे हैं

वरुण गांधी ने ट्वीट किया, ''आज से दूध, दही, मक्खन, चावल, दाल, ब्रेड जैसे पैक्ड उत्पादों पर GST लागू है। रिकार्डतोड़ बेरोजगारी के बीच लिया गया यह फैसला मध्यमवर्गीय परिवारों और विशेषकर किराए के मकानों में रहने वाले संघर्षरत युवाओं की जेबें और हल्की कर देगा। जब 'राहत' देने का वक्त था, तब हम 'आहत' कर रहे हैं।'' बता दें, वरुण गांधी लंबे समय से अपनी ही सरकार पर उठाते रहे हैं। महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की समस्या से लेकर अग्निपथ योजना तक वरुण गांधी ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाए थे।

Comments
English summary
BJP MP Varun Gandhi hit out at the Centre over GST rates hike
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X