पटना न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Patna University छात्र संघ चुनाव से पहले फ्री में बांटे गए मोमोज और गोलगप्पे ! स्टॉल पर टूट पड़ी छात्राएं

Google Oneindia News

चुनावों में जनता को लुभाने के लिए फ्री की रेवड़ी, फ्री की बिरयानी के बाद अब फ्री के मोमोज और गोलगप्पे बांटे जा रहे हैं। मामला बिहार का है। पटना यूनिवर्सिटी में छात्रा संघ चुनाव से पहले जनता दल यूनाइटेड के कैंडिडेट आनंद मोहन ने फ्री में मोमोज और गोलगप्पे बंटवाए तो छात्राओं की भीड़ लग गई। हालांकि, फ्री मोमोज खाने के सवाल पर छात्राओं ने कहा कहा, 'कुछ भी फ्री में नहीं मिलता, हम लोग वोट भी दे रहे हैं।' कई छात्राओं ने ये भी कहा कि फ्री का नहीं बल्कि वो रुपए देकर मोमोज और गोलगप्पे खा रही हैं। और वोट उसी को देंगे, जो उनके मुद्दे उठाएगा।

patna university student union election free momos and golgappa

19 नवंबर को होने हैं छात्रसंघ चुनाव

पटना यूनिवर्सिटी में 19 नवंबर को छात्रसंघ के चुनाव हैं। इसी दिन मतगणना होगी और परिणाम भी घोषित हो जाएंगे। इसका मतलब ये है कि कल यानी शनिवार को ही नए छात्रसंघ की पूरी तस्वीर भी स्पष्ट हो जाएगी।

स्टूडेंट्स को अपने पक्ष में करने की कोशिश में जुटे हैं कैंडिडेट

छात्रसंघ चुनाव से पहले यूनिवर्सिटी में गहमागहमी का माहौल बना हुआ है। कैंडिडेट मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की कोशिश में जुटे हैं। बता दें, स्टूडेंट्स के साथ बिहार की सभी राजनीतिक पार्टियों की नजर भी इस छात्रसंघ चुनाव के परिणामों पर रहेगी।

मंत्री Samir Mahaseth के घर आईटी रेड, बिहार की राजधानी पटना में पहुंची 25 अधिकारियों की टीममंत्री Samir Mahaseth के घर आईटी रेड, बिहार की राजधानी पटना में पहुंची 25 अधिकारियों की टीम

बता दें, छात्र संघ चुनाव में छात्राओं के वोट अहम हैं, क्योंकि सबसे अधिक 5355 वोटर्स पटना वीमेंस कॉलेज में ही हैं। यही वजह है कैंडिडेट छात्राओं के ओर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। कुछ छात्र नेताओं ने पटना जेडी वीमेंस कॉलेज की छात्राओं को गोलगप्पे ,मोमो खाने के लिए तमाम दुकानों को फ्री कर दिया। छात्राएं गोलगप्पे और मोमोज का लुत्फ उठाती दिखीं। शुक्रवार को जदयू के प्रेसिडेंट पद के उम्मीदवार आनंद मोहन की ओर से फ्री में कॉलेज की छात्राओं को मोमोज, बिरयानी और गोलगप्पे बांटकर वोट खरीदने की कोशिश की गई। हालांकि, कई छात्राओं ने कहा कि लोग कितना भी गोलगप्पे और मोमोज खिला दें, जो अच्छे व्यक्ति होंगे और उनके मुद्दे उठाएंगे उन्हें ही वोट किया जाएगा।

Comments
English summary
patna university student union election free momos and golgappa
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X