पटना न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बिहारः रिकवरी रेट 98 फीसदी के पार, 5 हजार से कम कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस

Google Oneindia News

पटना। लॉकडाउन लगने के बाद प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके बावजूद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होती जा रही है। बीते सोमवार को 1लाख 6 हजार 225 लोगों की जांच की गई, जिसमें केवल 324 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि बिहार के 18 ऐसे जिले हैं जहां एक्टिव मामलों की संख्या अब 100 से भी कम है जबकि 14 जिलों में 100 से 200 के बीच हैं। बस पांच जिले ऐसे हैं जहां सक्रिय मरीजों की संख्या 200 से अधिक पाई गई है। इसके अलावा सोमवार को राज्य में 53 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है, जिसमें से पटना में 3 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है।

bihar recovery rate more than 98 percent

बिहार में रिकवरी रेट 98% के पार हो गया है। ऐसे एक्टिव मामलों में तेजी से होने वाली कमी के कारण हुआ है। सोमवार को कुल एक्टिव मामलों की संख्या राज्य में 4771 रही है। अब तक संक्रमित होने वालों की संख्या 7 लाख 17 हजार 539 है जबकि 7 लाख 3 हजार 262 लोगों ने अब तक कोरोना को मात दे दी है। मौत का आंकड़ा अब 9505 पहुंच गया है।

18 जिलों में 100 से कम एक्टिव मरीज

बता दें कि बिहार के 18 जिलों में 100 से कम एक्टिव मरीज हैं। अरवल में 53, औरंगाबाद में 72, बांका में 13, भागलपुर में 84, भोजपुर में 44, बक्सर में 31, जमुई में 50, जहानाबाद में 19, कैमूर में 23, खगड़िया में 66, मुजफ्फरपुर में 58, नवादा में 42, पश्चिम चंपारण में 64, रोहतास में 53, सहरसा में 70, शेखपुरा में 66, शिवहर में 27, सीतामढ़ी में 73 एक्टिव मरीज हैं।

गांव की सड़कों पर साड़ी पहनकर 11 साल बच्ची ने की स्केटिंग, 'कोरोना वैक्सीन' को लेकर कर रही जागरुकगांव की सड़कों पर साड़ी पहनकर 11 साल बच्ची ने की स्केटिंग, 'कोरोना वैक्सीन' को लेकर कर रही जागरुक

इसके अलावा बिहार के 14 जिलों में 100 से 200 के बीच एक्टिव मरीज हैं। अररिया में 195, बेगूसराय में 150, कटिहार में 160, किशनगंज में 195, लखीसराय में 105, मधेपुरा में 192, मधुबनी में 154, मुंगेर में 126, नालंदा में 114, पूर्णिया में 152, समस्तीपुर में 179, सारण में 199, सिवान में 111, वैशाली में 109 सक्रिय मामले हैं।

वहीं 5 जिलों में 200 से अधिक एक्टिव मामले हैं। सुपौल 327, पटना 481, दरभंगा 299, गया में 202 और गोपालगंज में 200 एक्टिव मामले है। इन जिलों के आंकड़े तेजी से कम हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि आंकड़ों में कमी का बड़ा कारण लोगों की सोशल डिस्टेंड का पालन करना है जो लॉकडाउन के कारण हो सका है।

Comments
English summary
bihar recovery rate more than 98 percent
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X