क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तीन शादियां, ड्रग्स... हमेशा सुर्खियों में रहे पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत, 18 साल की थी तीसरी बीवी

Google Oneindia News

कराची, 9 जून। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता और पाकिस्तानी की नेशनल एसेंबली के सदस्य आमिर लियाकत हुसैन की गुरुवार को मौत हो गई। वह 49 साल के थे। खबरों के मुताबिक पाकिस्तानी सांसद और टीवी होस्ट आमिर लियाकत हुसैन अपने कराची स्थित घर पर बेहोश पाए गए थे जिसके बाद उन्हें कराची स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उन्हें बचाया नहीं जा सका।

मौत के चलते संसद सत्र स्थगित

मौत के चलते संसद सत्र स्थगित

पाकिस्तान नेशनल एसेंबली के स्पीकर परवेज अशरफ ने भी आमिर लियाकत की मौत की पुष्टि की है। सांसद की मौत के चलते संसद के सत्र को कल 5 बजे शाम तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

पाकिस्तान से प्रकाशित होने वाले ट्रिब्यून ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि सांसद और टीवी शो होस्ट आमिर लियाकत ने अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया था और घर में मौजूद सहायकों के बार-बार बुलाने पर भी नहीं खोला।

Recommended Video

Pakistan: PAK सांसद Amir Liaqat Hussain की संदिग्ध मौत | वनइंडिया हिंदी |*International
कमरे से आ रही थी चीखने की आवाजें

कमरे से आ रही थी चीखने की आवाजें

हाउस स्टाफ के सदस्यों ने बताया कि आमिर लियाकत की पिछली रात तबीयत खराब हुई थी। उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की जिसके बाद उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं लियाकत के ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि एक दिन पहले उन्होंने कमरे से चीखने की आवाजें सुनी थीं। पुलिस के मुताबिक लियाकत के शव को जिन्हा हॉस्पिटल या सिविल अस्पताल शिफ्ट किया जाएगा जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव को नजदीकी परिजनों को दिया जाएगा।

कौन थे आमिर लियाकत हुसैन

कौन थे आमिर लियाकत हुसैन

पाकिस्तान के जाने-माने टीवी शो होस्ट और सांसद आमिर लियाकत हुसैन ने जितनी शोहरत पाई उनसे जुड़े विवाद भी उतने ही हैं। वर्तमान में वह इमरान खान की पार्टी पीटीआई से सांसद थे लेकिन शाहबाज शरीफ की सरकार बनने के बाद उन्होंने खुद को पीटीआई से अलग कर लिया था।

पीटीआई में शामिल होने के पहले वह एमक्यूएप-पी के सदस्य थे। उन्होंने पाकिस्तान के सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ के शासन के दौरान राज्य मंत्री के रूप में भी काम किया था। वह दो बार नेशनल एसेंबली के लिए चुने गए। पहली बार 2002 में और दूसरी बार वह 2018 में जीते थे। वह 2018 में पीटीआई में शामिल हुए थे और उसी साल हुए चुनाव में कराची से चुनाव जीता था।

शादियों की वजह से आए चर्चा में

शादियों की वजह से आए चर्चा में

आमिर लियाकत खान अपनी कई शादियों की वजह से भी चर्चा में रहे। उन्होंने तीन शादियां की थी। तीसरी शादी उन्होंने 18 साल की लड़की से की थी जिसकी चर्चा न सिर्फ पाकिस्तान में बल्कि दूसरे देशों में भी हुई। अपने से आधी से भी कम उम्र की लड़की से शादी के चलते आमिर लियाकत की खूब आलोचना भी हुई। आमिर लियाकत अपनी बीवी के साथ अपने वीडियो और तस्वीरें भी खूब पोस्ट करते रहते थे। हालांकि यह शादी ज्यादा दिन नहीं चली और बात तलाक तक पहुंच गई।

लीक हुआ न्यूड वीडियो

लीक हुआ न्यूड वीडियो

पिछले दिनों ही आमिर लियाकत का एक न्यूड वीडियो लीक हो गया था जो उनके बेडरूम का बताया गया था। इसमें वह कथित तौर पर ड्रग्स लेते नजर आ रहे थे। इस वीडियो को आमिर लियाकत की तीसरी पत्नी दानिया ने लीक किया था। लियाकत से तलाक के लिए आवेदन कर चुकी दानिया ने दावा किया कि उनके पूर्व पति ड्रग्स लेते हैं।

चार महीने में ही मांगा था तलाक

चार महीने में ही मांगा था तलाक

वीडियो लीक होने के बाद दानिया पर जमकर गुस्सा निकाला था। उन्होंने दावा किया कि दानिया ने झूठा वीडियो शेयर किया है। साथ ही सवाल किया कि अगर वीडियो सही है तो दानिया बताएं कि यह वीडयो किसने शूट किया है।

बता दें आमिर लियाकत ने अपनी दूसरी शादी 2018 में की थी लेकिन चार साल बाद ही तलाक लेकर उन्होंने तीसरी शादी 18 साल की दानिया से रचाई। खास बात थी कि जिस दिन आमिर लियाकत का दूसरी पत्नी से तलाक हुआ उसी दिन उन्होंने तीसरी शादी की थी लेकिन चार ही महीने में ही तलाक की नौबत आ गई। दानिया ने अपने नाम से भी लियाकत का नाम हटाकर फिर से दानिया शाह कर दिया था।

पाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत हुसैन की मौत, 18 साल की लड़की से शादी को लेकर चर्चा में थेपाकिस्तानी सांसद आमिर लियाकत हुसैन की मौत, 18 साल की लड़की से शादी को लेकर चर्चा में थे

Comments
English summary
who was Amir Liaquat Hussain popular tv show host and Pakistani mna
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X