क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्तानी वीडियो- अल्लाह से डरो नरेंद्र मोदी आ रहा है

By Ajay Mohan
|
Google Oneindia News

Narendra Modi
लखनऊ। नरेंद्र मोदी वाराणसी से नामांकन करने जा रहे हैं। यानी पूरे भारतीय मीडिया की नजर 117 सीटों के मतदान केंद्रों के साथ-साथ वाराणसी पर भी होगी। मोदी का काफिला कब निकला, कहां पहुंचा, उनके साथ कौन-कौन है..... पल पल की खबरों पर सिर्फ भारत नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी चर्चा गर्म रहने वाली है। क्योंकि पाकिस्तानी मीडिया नरेंद्र मोदी के नाम पर बौंखलाया हुआ है।

यह बौंखलाहट उस वक्त साफ उभरकर आयी, जब पाकिस्तान के बुद्धिजीवी वर्ग ने नरेंद्र मोदी को दहशतगर्द करार दिया। जी हां यूट्यूब पर अपलोड किये गये पाकिस्तानी न्यूज चैलन के एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह पाक के बुद्धिजीवी नरेंद्र मोदी के ख‍लाफ आग उगल रहे हैं।

इसमें नरेंद्र मोदी के लिये कहा गया है, "पाकिस्तान की सरकार और जनता को यह देखना होगा कि मुल्क पर खौफनाक बादल आने वाला है। काबुल से लेकर दिल्ली तक एक साजिश का जाल बिछाया गया है। पाकिस्तान को तबाह करने के लिये। नरेंद्र मोदी और मुल्ला फजुल्ला में कोई फर्क नहीं है। ऐसे ही है अगर पाकिस्तान की हुकूमत मुल्ला फजुल्ला को सौंप दी जाये, तो मजबूत फौज और ताकत के साथ वो क्या करेगा आप जानते हैं। ऐसे ही जिस दिन हिन्दुस्तान की कमान नरेंद्र मोदी के हाथ में आ जायेगी उसी दिन से पाकिस्तान को अपने दिन गिनने शुरू कर देने होंगे। तब पाकिस्तान के पास ज्यादा वकत नहीं होगा इसलिये पाकिस्तान को अभी से तालिबान के साथ मजबूत गठजोड़ कर लेना चाहिये।"

पढ़ें- तो जांबाज़ नमो के सामने बाज़ आ जायेंगे पाक-चीन

पाक मीडिया में मची मोदी हलचल पर विदेश नीतियों के टिप्पणीकार व सीडीएल विश्वविद्यालय सिरसा के शि‍क्षाविद वीरेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि पाक मीडिया ही नहीं पाक सरकार भी मोदी से डरी हुई है। इसका सबसे बड़ा सबूत पाक सरकार का ऑफीश‍ियल स्टेटमेंट है, जिसमं कहा गया है कि जो भी अगली सरकार आयेगी भारत की उसके साथ मधुर संबंध बनाने के प्रयास रहेंगे।

वीरेंद्र सिंह का कहना है कि अगर नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो पॉलिटिकल विल मजबूत होगी और सेना के बंधे हाथ खुल जायेंगे। ऐसा नहीं है कि मोदी छोटी सी बात पर पाक के ख‍िलाफ युद्ध छेड़ देंगे, बल्क‍ि दिल्ली को मजबूत करने का काम करेंगे। पाकिस्तान में सबसे ज्यादा खलबली इसलिये भी मची है, क्योंकि मोदी के आने से कश्मीर में अलगाववाद का कारोबार खतरे में पड़ सकता है। कश्मीर में जनता के बीच फूट डालने का काम पाकिसतान ही करता है और अगर एकबार दिल्ली मजबूत हो गई तो ये कारोबार समझ‍िये बंद ही हो जायेगा।

<center><iframe width="100%" height="360" src="//www.youtube.com/embed/WbthpMzC5oY?feature=player_detailpage" frameborder="0" allowfullscreen></iframe></center>

Comments
English summary
Pakistani Media has gone into worst level while against BJP's PM candidate Narendra Modi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X