क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

400 रुपये प्याज, 500 रुपये टमाटर... पाकिस्तान में बाढ़ ने किचन में लगाई आग, भारत कर सकता है मदद

Google Oneindia News

इस्लामाबाद, 29 अगस्तः पाकिस्तान कई हिस्सों में आए विनाशकारी बाढ़ के कारण देश में विभिन्न सब्जियों और फलों की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है। ऐसे में बाजार के थोक व्यापारियों के मुताबिक पाकिस्तान सरकार भारत से टमाटर और प्याज का आयात कर सकती है। लाहौर बाजार के एक थोक व्यापारी जवाद रिजवी ने पीटीआई को बताया कि रविवार को लाहौर के बाजारों में टमाटर और प्याज की कीमत क्रमश: 500 रुपये और 400 रुपये किलो रही। हालांकि, रविवार के बाजारों में टमाटर और प्याज समेत अन्य सब्जियां नियमित बाजारों की तुलना में 100 रुपये प्रति किलोग्राम कम कीमत पर उपलब्ध थीं।

Recommended Video

Pakistan में करोड़ों बेघर, हजारों मौत, सब्जियों की बढ़ी कीमतें | Flood |वनइंडिया हिंदी | *News
कीमत हो सकती है 700 के पार

कीमत हो सकती है 700 के पार

रिजवी के मुताबिक आने वाले दिनों में खाद्य पदार्थों की कीमतें और बढ़ेंगी क्योंकि बाढ़ के कारण बलूचिस्तान, सिंध और दक्षिण पंजाब से सब्जियों की आपूर्ति पर बुरी तरह असर पड़ा है। रिजवी ने कहा, ‘आगामी दिनों में प्याज और टमाटर की कीमत 700 रुपये प्रति किलो के पार हो सकती है। इसी तरह आलू की कीमत 40 रुपये किलो से बढ़कर 120 किलो हो गई है।' ऐसे में यह जानकारी निकल कर आयी है कि ऐसे वक्त में भारत, पाकिस्तान की मदद कर सकता है।

वाघा सीमा से टमाटर-प्याज आयात करने की तैयारी

वाघा सीमा से टमाटर-प्याज आयात करने की तैयारी

पाकिस्तान सरकार वाघा सीमा के जरिए भारत से प्याज और टमाटर आयात करने के विकल्प पर विचार कर रही है। वर्तमान में लाहौर और पंजाब के अन्य शहरों में तोरखम सीमा के जरिए अफगानिस्तान से टमाटर और प्याज की आपूर्ति हो रही है। लाहौर मार्केट कमेटी के सचिव शहजाद चीमा ने कहा कि तोरखम सीमा पर प्रतिदिन टमाटर के एक सौ कंटेनर और लगभग 30 प्याज के कंटेनर खड़े हो रहे हैं। इसमें से टमाटर का दो और प्याज का एक कंटेनर लाहौर शहर पहुंच रहा है। चीमा ने कहा कि बाढ़ के कारण शिमला मिर्च जैसी सब्जियों की भी बाजार में कमी हो गई है।

ईरान ने आयात-निर्यात पर कर बढ़ाया

ईरान ने आयात-निर्यात पर कर बढ़ाया

चीमा ने यह भी कहा कि सरकार भारत से प्याज और टमाटर का आयात कर सकती है। उन्होंने कहा कि ताफ्तान सीमा बलूचिस्तान के जरिए ईरान से सब्जियों का आयात करना उतना सरल नहीं है क्योंकि ईरान सरकार ने आयात और निर्यात पर कर बढ़ा दिया है। चीमा ने कहा कि आने वाले दिनों में खजूर और केले की भी कीमत बढ़ेंगी क्योंकि सिंध में अधिकांश बाग बाढ़ से नष्ट हो चुके हैं। बलूचिस्तान और अन्य जगहों से सेब की आपूर्ति भी बंद हो चुकी है।

इतिहास में सबसे भीषण बाढ़ का सामना कर रहा पाकिस्तान

इतिहास में सबसे भीषण बाढ़ का सामना कर रहा पाकिस्तान

आपको बता दें कि पाकिस्तान में पाकिस्तान में बाढ़ से 5.7 मिलियन से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और यह देश अपने इतिहास में सबसे भीषण बाढ़ का सामना कर रहा है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक 14 जून से अब तक बारिश और बाढ़ से 1,037 लोग मारे गए हैं, जबकि 1,600 से अधिक लोग घायल हुए हैं। लाखों की संख्या में पशु मारे गए हैं। बाढ़ ने लाखों लोगों के जीवन को प्रभावित किया जिसके बाद पाकिस्तान सरकार ने 'राष्ट्रीय आपातकाल' घोषित कर दिया है।

वित्तमंत्री ने भारत से आयात को लेकर दिया बयान

वित्तमंत्री ने भारत से आयात को लेकर दिया बयान

पाकिस्‍तानी मीडिया के मुताबिक देश के वित्‍त मंत्री मिफ्तााह इस्‍माइल ने भारत के साथ आयात शुरू करने का बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि हम भारत के साथ व्‍यापार का रास्‍ता खोलने पर विचार करेंगे क्‍योंकि देश में बाढ़ से भयानक हालात है और खाद्यान की कीमतें बहुत बढ़ गई हैं। इस्‍माइल ने कहा कि अगर जरूरी हुआ तो हम भारत के साथ आयात करेंगे ताकि हम अपने किसानों को बचा सकें।

मां-बाप की भारी डिमांड पर इस स्कूल ने बच्चों को पीटना शुरू किया, कैसे-किधर मारेंगे सारा नियम जान लीजिएमां-बाप की भारी डिमांड पर इस स्कूल ने बच्चों को पीटना शुरू किया, कैसे-किधर मारेंगे सारा नियम जान लीजिए

Comments
English summary
Pakistan Flood: pak import tomato, onion from India amid surge in prices
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X