क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Pakistan Election Result 2018: घर के आसपास कंटीले तार और तीन गाड़‍ियों में कमांडोज, कुछ ऐसी होगी नए पीएम इमरान खान की सिक्‍योरिटी

पाकिस्‍तान के नए प्राइ‍म मिनिस्‍टर इन वेटिंग इमरान खान को गुरुवार को वीवीआईपी प्रोटोकॉल दे दिया गया , जो आधिकारिक तौर पर सरकार के मुखिया के लिए होता है।

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। पाकिस्‍तान के नए प्राइ‍म मिनिस्‍टर इन वेटिंग इमरान खान को गुरुवार को वीवीआईपी प्रोटोकॉल दे दिया गया , जो आधिकारिक तौर पर सरकार के मुखिया के लिए होता है। सीनियर पुलिस ऑफिसर्स की ओर से बताया गया है कि 25 जुलाई को हुए चुनावों के बाद इमरान की पार्टी पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को सबसे ज्‍यादा सीटें मिलने के बाद, उन्‍हें यह प्रोटोकॉल दिया गया है क्‍योंकि अब वह देश के पीएम बनने वाले हैं। फिलहाल आधिकारिक आंकड़ों में इमरान की पार्टी को 115 सीटें मिल गई हैं और अब सरकार बनाने के लिए उन्‍हें 15 सीटों की जरूरत है। ये भी पढ़ें-पाकिस्‍तान चुनाव: तो गठबंधन की सरकार में पीएम बनेंगे इमरान

किले में तब्‍दील हुआ बनीगाला

किले में तब्‍दील हुआ बनीगाला

इमरान के बनीगाला स्थित घर पर सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए गए हैं। सीनियर पुलिस ऑफिसर जिसमें डिप्‍टी इंस्‍पेक्‍टर जनरल रैंक के ऑफिसर भी शामिल हैं, उन्‍होंने इमरान के घर का दौरा किया और यहां पर उनकी सिक्‍योरिटी का जिम्‍मा संभाल रहे ऑफिसर से मुलाकात की। इसके अलावा एक पुलिस टीम ने उनके घर के आसपास के इलाकों का भी जायजा लिया जिसमें घर के करीब स्थित पहाड़‍ियां भी शामिल हैं। पुजिस ऑफिसर की ओर से बताया कि भावी पीएम के लिए किसी भी तरह का कोई स्‍टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर नहीं होता है लेकिन खान अब अगले पीएम हैं तो ऐसे में उनकी सुरक्षा बढ़ा दी जाएगी, उनके घर पर और वह जहां कहीं भी जाएंगे, कड़ी सुरक्षा के साए में रहेंगे।

रेंजर्स रखेंगे इमरान के घर पर नजर

रेंजर्स रखेंगे इमरान के घर पर नजर

इमरान के घर के चारों तरफ, दरवाजे पर और दिवार पर कंटीले तार लगाए जाएंगे और इसके आसपास ही पुलिस की तैनाती होगी। घर के सामने की तरफ त्रिस्‍तरीय सुरक्षा घेरा रहेगा। इमरान के घर के बाहर एक एंबुलेंस, कुछ डॉक्‍टर और दमकल की गाड़‍ियां भी हर पल तैनात रहेंगे। उनके घर के आसपास गश्‍ती पुलिस कर्मी भी तैनात होंगे और साथ ही उनके घर की तरफ जाने वाली सड़क और करीब के इलाकों में भी गश्‍ती दल तैनात होगा। इसके अलावा मोटरसाइकिलों पर भी पुलिसकर्मी होंगे जो इलाके में गश्‍त करते रहेंगे। इन सबके अलावा पहाड़‍ियों पर रेंजर्स ऑब्‍जर्वेशन पोस्‍ट भी बनाई जाएगी जहां से खान के घर पर हर सेकेंड नजर रखी जाएगी। इस्‍लामाबाद ट्रैफिक पुलिस को भी सड़कों पर तैनात किया जाएगा ताकि इमरान के घर तक जाने वाला रास्‍ता ब्‍लॉक न हो और ट्रैफिक आसानी से चलता रहे।

आगे और पीछे चलेंगे कमांडोज

आगे और पीछे चलेंगे कमांडोज

बनीगाला में सीनियर पर्सनल की ओर से एक सिक्‍योरिटी ऑडिट भी किया गया। उनका कहना था कि इस इलाके को वीवीआईपी सुरक्षा के लिहाज से तैयार करना है। ऐसे में ऑडिट रिपोर्ट में जो सलाह दी गई है, उसे अमल में लाया जाएगा। इमरान खान को एक पुलिस एस्‍कॉर्ट दिया गया जिसमें कमांडोज से लैस तीन गाड़‍ियां हैं और वह जहां भी जाएंगे, ये गाड़‍ियां उन्‍हें आगे और पीछे से कवर करेंगी। उनकी सिक्‍योरिटी टीम इंचार्ज से उनके मूवमेंट की सारी जानकारी मांगी गई है ताकि उनके गंतव्‍य स्‍थान तक की सुरक्षा बढ़ाई जा सके। इसके अलावा एक सिक्‍योरिटी टीम को भी इस बारे में ब्रीफ किया गया है।

Comments
English summary
Pakistan Election results 2018: PTI Chairman Imran Khan receives VVIP protocol.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X