क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाकिस्‍तान ने किया LoC पर भारत के जासूसी ड्रोन को गिराने का दावा

पाकिस्‍तान ने दावा किया है कि उसकी सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर भारत के एक जासूसी ड्रोन को गिराया है। पाकिस्‍तान सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) की ओर से मंगलवार को एक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की गई है।

Google Oneindia News

रावलपिंडी। पाकिस्‍तान ने दावा किया है कि उसकी सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) पर भारत के एक जासूसी ड्रोन को गिराया है। पाकिस्‍तान सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) की ओर से मंगलवार को एक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की गई है। आईएसपीआर की मानें तो इस ड्रोन को पाकिस्‍तान सेना ने अपने कब्‍जे में ले लिया है। हालांकि अभी तक भारत की ओर से इस पर कोई बयान नहीं आया है।

indian-drone.jpg

पाकिस्‍तान की जासूसी का आरोप
आईएसपीआर के मुताबिक ड्रोन को एलओसी पर स्थित चिरीकोट सेक्‍टर में गिराया गया है और पिछले एक वर्ष में यह चौथा ड्रोन है जिसे पाक सेना ने गिराया है। आईएसपीआर की मानें तो इस ड्रोन का प्रयोग भारतीय सेना एलओसी पर पाकिस्‍तानी सेनाओं की पोजिशन का पता लगाने और उसकी जासूसी के लिए कर रही थी। आपको बता दें कि भारत और पाकिस्‍तान के बीच लगातार तनाव बना हुआ है। एलओसी पर पाक की तरफ से फायरिंग की सिलसिला जारी है और पाक की तरफ से लगातार युद्धविराम तोड़ा जा रहा है। पिछले गुरुवार को भारतीय सेना ने जम्‍मू कश्‍मीर के भीमबर सेक्‍टर में पाकिस्‍तान सेना के दो सैनिकों को मार गिराया था। पाकिस्‍तान की ओर से एलओसी पर फिर से सीजफायर तोड़ा गया और लगातार फायरिंग की गई। सेना ने भी इस फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया और पाक के दो सैनिकों को ढेर कर दिया। पाकिस्‍तान ने पहली बार इस बात को भी स्‍वीकारा था कि उसके दो सैनिक भारतीय सेना ने मार गिराए हैं।

Comments
English summary
Pakistan claims its army has shot down Indian 'spy drone' along LoC.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X