क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हॉलीवुड स्‍टाइल में अमेरिकी डिप्‍लोमैट को प्‍लेन में बैठने से कुछ मिनट पहले पकड़ लाई पाकिस्‍तान पुलिस

By योगेंद्र कुमार
Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। अमेरिका-पाकिस्‍तान के बीच राजनयिक विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को एकदम हॉलीवुड मूवी स्‍टाइल में पाकिस्‍तान सुरक्षाकर्मियों ने अमेरिकी राजनयिक कर्नल जोसेफ इमैनुएल हॉल को विशेष विमान में बैठने से पहले ही रोक लिया। हॉल को लेने के लिए पाकिस्‍तान के नूर खान एयरबेस पर अमेरिका सेना का एयरक्राफ्ट खड़ा था। इस बात की भनक जैसे पाकिस्‍तानी सुरक्षा अधिकारियों को लगी, वे हरकत में आ गए। हॉल पर आरोप हैं कि उन्होंने 7 अप्रैल को सिग्नल तोड़कर एक बाइक को टक्कर मार दी थी। इसमें एक युवक की मौत हो गई थी।

शाम 4 बजे खाली हाथ बगराम एयरबेस लौट गया अमेरिकी सेना का विमान

शाम 4 बजे खाली हाथ बगराम एयरबेस लौट गया अमेरिकी सेना का विमान

पाकिस्‍तानी अखबार द डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी राजनयिक को लेने के लिए अफगानिस्‍तान के बगराम एयरबेस से यूएस एयरफोर्स सी 130 ने शनिवार सुबह उड़ान भरी और वह करीब सवा ग्‍यारह बजे इस्‍लामाबाद पहुंच गया। अमेरिकी सेना के विमान के पहुंचने के ठीक 5 मिनट बाद हॉल नूर खान एयरबेस पहुंच गए। उनके साथ अमेरिकी दूतावास के 8 लोग भी थे। इस दौरान एयरबेस पर ड्यूटी पर तैनात पाकिस्‍तान की फेडरल इन्‍वेस्टिगेटिव एजेंसी के अधिकारी ने हॉल को पहचान लिया। अधिकारी ने हाईकमांड को इसकी जानकारी दी और हॉल का पासपोर्ट जब्‍त कर लिया। इसके बाद हॉल को विमान में बैठने से रोक दिया गया और करीब 4 बजे अमेरिका सेना का एयरक्राफ्ट वापस बगराम एयरबेस के लिए लौट गया।

 अमेरिकी दूतावास ने साधी चुप्‍पी

अमेरिकी दूतावास ने साधी चुप्‍पी

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, विमान में बैठने की अनुमति न मिलने के बाद अमेरिकी राजनयिक हॉल अपने साथियों के साथ वापस इस्‍लामाबाद स्थित अमेरिकी दूतावास आए। इस बारे में अमेरिकी दूतावास से जब सवाल पूछा गया तो अधिकारी ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

 क्‍या है पूरा मामला

क्‍या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी राजनयिक हॉल ने 7 अप्रैल को सिग्नल तोड़ बाइक सवार को टक्कर मार दी थी। सीसीटीवी में कैद फुटेज के हवाले से दावा किया जा रहा है कि वह सफेद रंग की कार चलाते नजर आ रहे थे, उन्होंने सिग्नल तोड़ा था और बाइक को टक्कर मार दी थी। इस हादसे में तीन युवक घायल हुए थे। कुछ दिन बाद एक युवक की मौत हो गई। हॉल के खिलाफ कोहसर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था। हालांकि, उन्हें अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया।

 इस्लामाबाद हाईकोर्ट में चल रहा है मामला

इस्लामाबाद हाईकोर्ट में चल रहा है मामला

हादसे में मारे गए युवक के पिता ने हॉल के खिलाफ इस्लामाबाद हाईकोर्ट में गुहार लगाई है। सुनवाई के दौरान जस्टिस आमेर फारुख ने कहा कि था हॉल के पास ऐसे कोई अधिकार नहीं हैं, जिनसे वे कानून से बच सकें। इसके अलावा कोर्ट ने गृह मंत्रालय को आदेश दिया था कि वह 2 हफ्ते में एग्जिट कंट्रोल लिस्ट (देश से बाहर जाने वाले लोगों पर निगरानी रखने वाली सूची) में हॉल का नाम रखने पर विचार करें। मंत्रालय ने 24 अप्रैल को कोर्ट को यह जानकारी दी थी कि हॉल को अप्रवासन निदेशालय की ब्लैक लिस्ट में शामिल कर लिया गया। इस घटना के बाद अमेरिका और पाकिस्‍तान के बीच लगातार टकराव बढ़ रहा है। हाल में अमेरिका ने पाकिस्‍तान के राजनयिकों पर यात्रा संबंधी प्रतिबंध लगाए थे। इसके बाद पलटवार करते हुए पाकिस्‍तान ने भी अमेरिकी राजनयिकों पर कई प्रकार के प्रतिबंध लगा दिए।

English summary
Pakistan blocks US diplomat from leaving after fatal crash.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X