क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पाक को अब चाहिए 10 एफ-16, भारत के साथी रूस पर भी नजरें

Google Oneindia News

इस्‍लामाबाद। एक रिपोर्ट पर अगर यकीन करें तो पाकिस्‍तान, अमेरिका से और ज्‍यादा एफ-16 फाइटर जेट्स लेने की कोशिशें कर रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं पाक जेट्स की खरीद के मामले में भारत के पुराने साझीदार रूस और फ्रांस पर भी नजरें जमाए हुए है।

pak-wants-more-f16-us

अमेरिका से करेगा मांग

जेन्‍स डिफेंस वीकली की ओर से इस हफ्ते पब्लिश एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर अमेरिका के साथ एफ-16 की वर्तमान डील सफल हो गई तो पाक, अमेरिका से और ज्‍यादा एफ-16 की मांग कर सकता है।

पाकिस्‍तान के न्‍यूजपेपर द डॉन ने इस वीकली के हवाले से लिखा है कि पाक को 16C/D ब्‍लॉक 52 मल्‍टी रोल फाइटर्स चाहिए जिनमें किसी भी छोटे टारगेट को भी हिट करने की क्षमता है।

पाकिस्तान के साथ एफ-16 डील और कंफ्यूज सीनेटर्स

आतंकियों का बहाना

डॉन का दावा है कि पाक को ये जेट्स नागरिकों के बीच छिपे आतंकियों को मार गिराने के लिए चाहिए। जेन ने पाक के एक अधिकारी की ओर से लिखा है कि पाक की ओर से 10 और एफ-16 जेट्स खरीदने का फैसला लिया गया है।

इस अधिकारी के मुताबिक पाक एयर फोर्स को वर्ष 2020 तक 190 फाइटर प्‍लेंस को रिटायर करना है और ऐसे में पाक और दूसरे देशों की ओर से भी नजरें लगाए हुए है।

अमेरिकी कांग्रेस के रवैये से निराश पाक

पाक अधिकारी ने कहा है कि जिस तरह से अमेरिकी कांग्रेस की ओर से आठ फाइटर जेट्स पर भी विरोध जताया जा रहा है, वह निराश करने वाली बात है। इस वजह से अब पाक दूसरे विकल्‍पों जैसे रूस या फ्रांस की ओर देख रहा है।

एफ-16 डील के बाद भारत के साथ रिश्तों पर अमेरिका का बयान

इस अधिकारी के मुताबिक जहां फ्रेंच फाइटर जेट्स काफी महंगे हैं तो रूस के जेट्स की क्‍वालिटी उतनी अच्‍छी नहीं है।

आपको बता दें कि पिछले हफ्ते अमेरिकी सीनेट की ओर से पाक को आठ एफ-16 डील को इंकार करने वाले प्रपोजल को इंकार कर दिया गया है।

आखिरी चरण में है डील

ऐसे में अब यह डील अपने अंतिम चरण में है। पाकिस्‍तान जो आठ फाइटर जेट्स खरीद रहा है उसमें दो सिंगल सीट वाले एफ-16सी और छह दो सीटों वाले एफ-16 डी जेट्स हैं।

इसके अलावा कुछ और उपकरणों को खरीदा गया है। इनकी कीमत करीब 4,700 करोड़ रुपए है।

Comments
English summary
A report says Pakistan is trying to get more F-16 fighter jets from US and also looking towards countries like Russia and France.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X