क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

और अब विराट कोहली ने बढ़ाए संपत्ति के दाम

Google Oneindia News

नई दिल्ली (विवेक शुक्ला) पश्चिम विहार। यह नाम है राजधानी के एक सभ्रांत आवासीय इलाके का। पर अब इसकी पहचान तेजी से बढ़ गई है। यहां पर प्रापर्टी के भाव भी बढ़ रहे हैं। जब रीयल एस्टेट सेक्टर में दिल्ली की ठंड की तरह से ठंडापन पसरा हुआ है, तब पश्चिम विहार की एलआईसी कालोनी में संपत्ति के भाव बढ़ रहे हैं। सौदे हो रहे हैं।

Virat Kohli

कोहली का घर

क्या आप जानना चाहेंगे इसकी वजह ? इसकी वजह है विराट कोहली। भारतीय टीम के नए कप्तान और सुपर स्टाऱ। वे इधर ही रहते हैं अपने परिवार के साथ।

पश्चिम विहार की बल्ले-बल्ले

इधर संपत्ति के भाव बढ़ने के बारे में पश्चिम विहार के एक रीयल एस्टेट एजेंट नरेश गुलाटी ने बताया कि विराट कोहली का इधर घर होने के चलते इस सारे इलाके में लोग आना चाहते हैं। एक साल पहले तक इधर टू बैड रूम का डीडीए फ्लैट करीब एक करोड़ रुपये तक मिलता था। अब उसी फ्लैट की कीमत हो गई है डेढ़ करोड।

जलवा कोहली का

यह सब कोहली का जलवा है। यह सारा इलाका पंजाबी बहुल है। काफी धनी लोग इधर रहते हैं। रीयल एस्टेट सेक्टर के जानकार कहते हैं कि जब किसी इलाके में कोई सेलिब्रेटी रहता है तो वहां पर लोग रहना पसंद करने लगते हैं। वहां की मांग बढ़ जाती है। इस कारण से उधर की संपत्ति के भाव बढ़ने लगते हैं।

वीरू का जादू

पश्चिम विहार की एलआईसी कालोनी और इसके आसपास के साथ यही हुआ कोहली के कारण। वीरेन्द्र सहवाग के हौज कास इलाके में घर शिफ्ट कर लेने के बाद भी उधर संपत्ति के भाव खासे बढ़ने लगे थे। जानकारों ने बताया कि कोहली अब घर में कम ही रह पाते हैं। वे तो क्रिकेट और दूसरे कामों में व्यस्त रहने के कारण घर से बाहर ही रहते हैं। यहां पर उनके घर मे उनके भाई विकास और मां रहते हैं। पिता प्रेम कोहली का कुछ साल पहले निधन हो गया था। बहरहाल, विराट जब घर में आते हैं तो मोहल्ले के बच्चों के साथ मैदान में दो-दो हाथ कर लेते हैं। सबके प्यारे हैं विराट। यहां पर खेलते हुए वे आवेश में नहीं आते।

English summary
Virat Kohli boosts realty market of Paschim Vihar in Delhi. New Indian captain lives there.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X