क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तस्‍वीरें: जानें कौन थी सुनंदा पुष्‍कर

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। संदिग्‍ध अवस्‍था में होटल के एक कमरे में मृत पाई गयी केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्‍नी सुनंदा पुष्‍कर की पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि उनकी मृत्‍यु अप्राकृतिक थी। मामले की जांच के लिए पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है। सुनंदा भारतीय-कनाडाई उद्यमी और रोंदेवू स्‍पोर्ट्स वर्ल्‍ड की को-ओनर भी थी। वह दुबई की टेकॉम इंवेस्‍टमेंट कंपनी में सेल्‍स मैनेजर के पद पर भी रहीं।

सुनंदा का अंतिम संस्‍कार आज कर दिया गया। उनके बेटे ने उन्‍हें पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी।

कश्‍मीरी परिवार में हुआ जन्‍म

कश्‍मीरी परिवार में हुआ जन्‍म

सुनंदा का जन्‍म एक कश्‍मीरी परिवार में हुआ था। उनके पिता पुष्‍कर नाथ दास और मां का नाम जया दास था। 1990 में आतंकवादियों द्वारा घर जला दिये जाने के बाद उनका परिवार बोमई चला गया।

श्रीनगर से किया स्‍नातक

श्रीनगर से किया स्‍नातक

उन्‍होने महिलाओं के एक सरकारी स्‍कूल से 1986- 88 तक स्‍नातक किया।

होटल मैनेजमेंट ग्रेजुएट से किया विवाह

होटल मैनेजमेंट ग्रेजुएट से किया विवाह

स्‍नातक की पढ़ाई के दौरान ही उनकी शादी एक कश्‍मीरी पंडित संजय रैना से हो गयी। हालांकि 1988 में ही उनका तलाक हो गया। इसके बाद वह दुबई चली गई और सुजित मेनन से 1991 में शादी कर ली।

भारतीय फैशन डिजाइनरों के साथ काम किया

भारतीय फैशन डिजाइनरों के साथ काम किया

सुनंदा के बेटे शिव ने एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की शुरूआत की। जिसके बाद उन्‍होने भारतीय फैशन जगत के बड़े नामों हेमंत त्रिवेदी, रिया पिल्‍लई, विक्रम फड़नीस और ऐश्‍वर्या राय के साथ काम किया।

दूसरे पति की मौत

दूसरे पति की मौत

सुनंदा और उनके पति सुजीत ने फिल्‍म स्‍टार ममूटी का एक शो आर्मनाइज़ किया जो कि सफल नहीं रहा। इसमें कंपनी को बड़ा नुकसान हुआ। मार्च 1997 में सुजीत की दिल्‍ली में एक एक्‍सीडेंट में मौत हो गयी।

शशि थरूर से विवाह

शशि थरूर से विवाह

वह 2009 शशि थरूर से एक बिजनेसमैन सनी वर्के की पार्टी में मिली और दोनों ने 2010 में विवाह कर लिया।

विवाद की शुरूआत

विवाद की शुरूआत

सन 2009 में आईपीएल टीम में शेयर को लेकर वह विवादों में आयी। जिसमें कहा गया कि शशि थरूर ने आईपीएल टीम की फ्रेंचाइजी खरीदने के लिए अपने मंत्री पद का दुरूपयोग किया और सुनंदा उनकी प्रतिनिधि थी। इस दौरान शशि थरूर के साथ डेट करने से वह चर्चा में आने लगी थी।

विवाद के बाद शशि थरूर ने दिया इस्‍तीफा

विवाद के बाद शशि थरूर ने दिया इस्‍तीफा

अपने मंत्री पद के गलत इस्‍तेमाल के बाद शशि थरूर को मंत्रिमंडल से इस्‍तीफा देना पड़ा जिसके बाद उन्‍होने सुनंदा से शादी कर ली।

टवीट से हुआ विवाद

टवीट से हुआ विवाद

15 जनवरी 2014 को आये एक ट्वीट में शशि थरूर और पाकिस्‍तानी जर्नलिस्‍ट के बीच संबंध होने की खबरें आयी।

होटल के कमरे में पाई गयी मृत

होटल के कमरे में पाई गयी मृत

17 जनवरी 2014 को चाणक्‍यपुरी क्षेत्र में स्थित एक होटल लीला पैलेस में वह मृत पाई गयी।

Comments
English summary
Death of Sunanda Pushkar shocked everyone in the country. She was a lady who lived her life on own terms.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X