क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Pooja Yadav : जर्मनी से नौकरी छोड़कर इंडिया लौटीं और IPS बन गईं पूजा यादव, कभी थीं रिसेप्शनिस्ट

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 9 जुलाई। ज्यादातर युवाओं की ख्वाहिश होती है कि उच्च शिक्षा हासिल करने के बाद विदेश में जॉब लग जाए और जमकर कमाई हो। एक बार विदेश में अच्छी नौकरी लगने के बाद हर कोई वहीं पर सेटल हो जाना पसंद करता है, मगर इस मामले में पूजा यादव कहानी जरा हटकर है।

Recommended Video

Pooja Yadav : जर्मनी से नौकरी छोड़कर इंडिया लौटीं और IPS बन गईं पूजा यादव, कभी थीं रिसेप्शनिस्ट
विदेश से लौटकर की UPSC की तैयारी

विदेश से लौटकर की UPSC की तैयारी

पूजा यादव विदेश से नौकरी छोड़कर हिंदुस्तान लौटीं और यूपीएससी की तैयारियों में जुट गईं। आज पूजा यादव देश की काबिल आईपीएस हैं। गुजरात पोस्टेड हैं। मूलरूप से हरियाणा की रहने वाली हैं। पूजा यादव की सक्सेस स्टोरी युवाओं को प्रेरित करने वाली है।

 कौन हैं आईपीएस पूजा यादव?

कौन हैं आईपीएस पूजा यादव?

बता दें कि 20 सितंबर 1988 को जन्मी पूजा यादव का बचपन हरियाणा में बीता। पूजा यादव ने गोधरा की एसपी डॉ. लीना पाटिल के अंडर में अपनी ट्रेनिंग पूरी की थी। ट्रेनिंग के बाद इन्हें सितम्बर 2020 में गुजरात के बनासकांठा जिले के थराद में एएसपी के रूप में पहली पोस्टिंग मिली। ये थराद में नियुक्त होने वाली पहली महिला आईपीएस हैं।

रिसेप्शनिस्ट का काम करके निकाला खर्च

रिसेप्शनिस्ट का काम करके निकाला खर्च

पूजा यादव की फैमिली की आर्थिक स्थित बहुत अच्छी नहीं है। पूजा ने रिसेप्शनिस्ट का काम करके और बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर एमटेक की पढ़ाई का खर्च निकाला। बायो टेक्नोलॉजी में इंडिया में जॉब के अवसर कम मिलने पर पूजा विदेश चली गईं। कनाड़ा और जर्मनी में जॉब किया।

 क्यों छोड़ी विदेश की जॉब?

क्यों छोड़ी विदेश की जॉब?

पूजा कहती हैं कि जब वे जर्मनी में जॉब कर रही थीं तो उन्हें अहसास हुआ कि वे जर्मनी के विकास में योगदान दे रही हैं जबकि वे देश के लिए कुछ करना चाहती थीं। ऐसे में जॉब छोड़कर इंडिया आई और यूपीएससी की तैयारियों में जुट गईं।

दूसरे प्रयास में मिली सफलता

दूसरे प्रयास में मिली सफलता

विदेश से लौटकर यूपीएससी की परीक्षा में पहली बार में अफसलता मिली, मगर उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और साल 2018 में पूजा का ख्वाब पूरा हो गया। अपने दूसरे प्रयास में पूजा यादव आईपीएस बन गईं।

 आईएएस विकल्प भारद्वाज से की शादी

आईएएस विकल्प भारद्वाज से की शादी

बता दें कि पूजा यादव ने 18 फरवरी 2021 को आईएएस विकल्प भारद्वाज से शादी की है। विकल्प भारद्वाज साल 2016 के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। पूजा व विकल्प की मुलाकात मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में हुई थी। शादी के बाद विकल्प भी कैडर बदलकर गुजरात आ गए।

 थराद में पूजा यादव का उल्लेखनीय काम

थराद में पूजा यादव का उल्लेखनीय काम

पूजा यादव कहती हैं कि थराद के एक तरफ पाकिस्तान तो दूसरी ओर राजस्थान की सीमा लगती है। थराद गैम्बलिंग का हब भी है। पूजा यादव थराद में 1.5 करोड़ से ज्यादा की शराब जब्त कर चुकी हैं। गांजा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचा चुकी हैं और जिस्मफरोशी के धंधे का भी भांडाफोड़ किया है।

Dinesh MN : वो IPS जो खुद 7 साल रहा सलाखों के पीछे, अब 6 माह में ही घूसखोर अफसरों से भर दी जेलDinesh MN : वो IPS जो खुद 7 साल रहा सलाखों के पीछे, अब 6 माह में ही घूसखोर अफसरों से भर दी जेल

 खूबसूरती में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं

खूबसूरती में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं

पूजा यादव काबिल पुलिस अफसर होने के साथ-साथ बेहद खूबसूरत भी हैं। खूबसूरती के मामले में ये एक्ट्रेस को भी टक्कर देती हैं। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम व फेसबुक पर इनके लाखों फॉलोअर हैं।

Comments
English summary
Haryana's Pooja Yadav left her job from Germany and became an IPS officer
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X