क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

होम आइसोलेशन में कैसे करें कोरोना मरीज की देखभाल, टीवी पर बताएगी दिल्ली सरकार

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते मामलों के बीच आज दिल्ली सरकार सभी प्रमुख न्यूज चैनलों पर होम आइसोलेशन की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देगी। इसे लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है, 'कोरोना मरीज जिनमें कोई लक्षण नहीं हैं या मामूली लक्षण हैं, वो अपने-अपने घर पर ही ठीक हो सकते हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं है। होम आइसोलेशन में मरीजों की देखभाल कैसे करते हैं, जानने के लिए दिल्ली सरकार की खास प्रस्तुति देखिए आज शाम 6:40 बजे सभी प्रमुख न्यूज चैनलों पर।'

delhi, delhi government, arvind kejriwal, home isolation, home isolation process, coronavirus, covid-19, covid19, home isolation process for coronavirus patient, coronavirus patient, television programme, delhi government television programme, delhi fights coronavirus, coronavirus in delhi, process of home isolation, arvind kejriwal, दिल्ली, दिल्ली सरकार, अरविंद केजरीवाल, कोरोना वायरस, कोविड-19, कोविड19, होम आइसोलेशन, कोरोना वायरस मरीज, टेलीविजन प्रोग्राम, दिल्ली सरकार टेलीविजन प्रोग्राम, कोरोना वायरस मरीज होम आइसोलेशन

न्यूज चैनल्स पर होम आइसोलेशन के दौरान क्या सावधानी बरती जानी चाहिए और क्या गाइडलाइन हैं, ये सब जानकारी 15 मिनट के वीडियो से दी जाएगी। सीएम केजरीवाल का ये भी कहना है कि 80 फीसदी से ज्यादा मामलों में कोरोना के मरीज को या तो कोई लक्षण ही नहीं होते या बहुत ही मामूली से लक्षण होते हैं। देश में ऐसा पहली बार है, जब दिल्ली सरकार कोरोना मरीजों के होम आइसोलेशन को समझाने के लिए खास प्रस्तुति देने जा रही है।

दिल्ली सरकार इस 15 मिनट के वीडियो में मरीज के साथ-साथ उसकी देखभाल करने वाले और पड़ोसियों के लिए भी निर्देश जारी करेगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'मेरे दिल्लीवासियों, अगर आपको कोरोना हो जाए, तो घबराना मत। आप में से ज्यादातर लोगों का इलाज होम आइसोलेशन में ही हो सकता है। लेकिन अगर आपको अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत हो, तो हमारी उसके लिए भी पूरी तैयारी है। आपके अच्छी सेहत और खुशहाली के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।'

देश में कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए 25 मार्च के बाद से ही लॉकडाउन लगा हुआ है। लेकिन फिर भी कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। दिल्ली में अब तक 16 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें करीब आठ हजार मामले अब भी सक्रिय हैं। जांच में ये भी पता चला है कि कई मरीजों में या तो कोई लक्षण ही नहीं हैं या फिर बहुत कम लक्षण हैं। लेकिन फिर भी वो कोरोना संक्रमित हैं।

ऐसे में डॉक्टरों का मानना है कि जिन मरीजों में कोरोना के लक्षण नहीं दिख रहे हैं या उनमें मामूली लक्षण हैं, ऐसे मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की कोई जरूरत नहीं है। इन मरीजों का इलाज घर पर ही संभव है। लिहाजा दिल्ली सरकार ने बिना लक्षण या मामूली लक्षण वाले कोरोना मरीजों को होम आइसोलेशन में रखने की छूट प्रदान की है। होम आइसोलेशन की प्रक्रिया के बारे में कई सावधानियां और निर्देश बताए जाएंगे, ताकि मरीज भी ठीक हो जाए और उसके आसपास रहने वाले लोग भी संक्रमित न हों। इस खास प्रोग्राम के तहत दिल्ली सरकार जनता को होम आइसोलेशन के प्रति जागरुक करने की कोशिश कर रही है।

बता दें होम आइसोलेशन के दौरान दिल्ली सरकार की हेल्थकेयर टीम भी मरीज और उसकी देखभाल करने वालों के संपर्क में प्रतिदिन रहेगी और मरीज की वर्तमान स्थिति की अपडेट लेती रहेगी। इसके साथ ही अगर जरूरत पड़ी तो देखभाल कर्ता भी टीम से संपर्क कर सकता है। इसके अलावा दिल्ली सरकार ने आज सभी प्रमुख अखबारों में विज्ञापन के माध्यम से होम आइसोलेशन के बारे दिशा निर्देश जारी किए हैं। दिल्ली सरकार ने सभी से अनुरोध किया है कि इन पन्नों को अपने पास संभाल कर रखें। इसे लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने भी ट्वीट किया है और बताया है कि इस दौरान किन सावधानियों को बरतना है।

इसमें बताया गया है कि होम आइसोलेशन की प्रक्रिया शुरू करने से पहले किन बातों का ध्यान रखें। दिल्ली सरकार की कोरोना वेबसाइट www.delhifightscorona.in पर ये वीडियो भी आएगा और निर्देश पत्र भी जारी किया जाएगा। साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की एक टीम सभी होम आइसोलेशन के मरीजों से प्रतिदिन फोन पर बात करती है और उनकी सेहत पर निगरानी रखती है। दिल्ली सरकार का ऐसा मानना है कि अगर होम आइसोलेशन की सावधानियों और दिशा निर्देशों का अच्छे से पालन किया जाए तो इन 80 फीसदी मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं है। ये लोग घर पर ही अपना इलाज करवाकर ठीक हो सकते हैं। ऐसा होने से अस्पतालों पर भी कम बोझ पड़ेगा।

कोरोना वायरस: भारत दुनिया का 9वां सबसे ज्यादा प्रभावित देश, मौत के आंकड़े चीन से अधिक हुएकोरोना वायरस: भारत दुनिया का 9वां सबसे ज्यादा प्रभावित देश, मौत के आंकड़े चीन से अधिक हुए

Comments
English summary
delhi government will tell about home isolation process for coronavirus patients on tv channels
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X