क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सरकार बनने से पहले दिखा 'आप' का असली रंग, दिखाई दबंगई

Google Oneindia News

aam admi party
नयी दिल्ली। दिल्ली में अभी आम आदमी पार्टी की सरकार बनी भी नहीं है कि उनके नेताओं में के तेवर बदल गए है। नए-नए विधायक बने आप नेता अपनी नेतागिरी पर उतर आए है। जो पार्टी अनुशासन की भाषा बोलती है उसके विधेयक दबंगई कर रहे है। मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र से चुने गए आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी ने तो हद ही कर दी। उनपर नेतागिरी कुछ इस कदर छाया कि उन्होंने सरेआम जमकर दबंगई की।

सत्ता मिली भी नहीं कि आप के विधायकों के तेवर बदल गए। कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने आए अधिकारियों के साथ अखिलेश ने बदसलूकी की और खरी-खोटी सुनाई। आप नेता अखिलेश पति त्रिपाठी मॉडल टाउन से विधायक है। दरअसल कोर्ट के आदेश के बाद उनके जनप्रतिनिधि दिल्ली के गुलाबी बाग इलाके में अतिक्रमण हटाए आए थे। लेकिन जब अधिकारी यहां पहुंचे तो उन्हें नेताजी के गुस्सा का शिकार बनना पड़ा। हलांकि वो एक जनप्रतिनिधि है और एस तरह का विरोध कर सकते हगै, लेकिन अपनी मर्यादा में रहकर। गुस्से से नाराज अखिलेश त्रिपाठी ने अतिक्रमण हटाने आए सरकारी अधिकारियों को कांग्रेस का दलाल तक कह दिया और उनसे बहस करते रहे।

वो जनप्रतिनिधि है। लोगों की परेशानियों में साथ खड़े होना इनका फर्ज बनता है। लेकिन विधायक जी शायद भूल गए कि कोर्ट के आदेश का मतलब क्या होता है और भूल शायद ये भी गए कि इनके प्रमुख नेताओं ने वादे कुछ अलग किस्म की राजनीति करने के किए थे। सरकारी प्रतिनिधियों के साथ आप विधायक ने थक्का-मुक्की की और उन्हें खरी-खोटी भी सुनाई। आप विधायकों के ये रंग देखकर उनकी आगे की सियासत पर संदेह उठना लाजिमी है।

English summary
AAP MLA Akhilesh Pati Tripathi obstruct demolition of unauthorised slums which was ordered by High Court near Modern Town area.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X