मुंबई न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मुंबई में कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो चुकी है: डॉक्टर शशांक जोशी

Google Oneindia News

मुंबई, 30 दिसंबर। देश में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। महाराष्ट्र कोविड टास्क फोर्स के सदस्य शशांक जोशी ने कहा कि मुंबई में तीसरी लहर शुरू हो चुकी है। वहीं ब्रीच कैंड के डॉक्टर हेमंत ठाकर ने कहा कि भारत में ओमिक्रॉन के मामलो में कमी अगले छह हफ्तों के बाद देखने को मिल सकती है। डॉक्टर शशांक ने कहा कि जिस तरह से मामले तेजी से बढ़ रहे हैं यह चिंता का विषय है लेकिन हमे डरने की जरूरत नहीं है। ओमिक्रॉन के मामलों की दोगुना होने की दर चार दिन है, लेकिन सभी मामले हल्के हैं और अस्पतालों पर बहुत ज्यादा दबाव नहीं है। ओमिक्रॉन के मामले काफी ज्यादा है लेकिन हम इससे निपट सकते हैं। जीनोम सिक्वेंसिंग से पता चलेगा कि 80 फीसदी मामले ओमिक्रॉन के हैं, यह निश्चित तौर पर डेल्टा नहीं है, मुंबई में तीसरी लहर शुरू हो चुकी है।

इसे भी पढ़ें- ओमिक्रॉन माइल्ड इंफेक्शन, ऑक्सीजन की ज्यादा जरूरत नहीं: एम्स निदेशकइसे भी पढ़ें- ओमिक्रॉन माइल्ड इंफेक्शन, ऑक्सीजन की ज्यादा जरूरत नहीं: एम्स निदेशक

Recommended Video

Maharashtra Coronavirus Update: Supriya Sule कोरोना संक्रमित | Omicron Maharashtra | वनइंडिया हिंदी
mumbai

इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान डॉक्टर हेमंत ठाकर ने कहा कि बिना बीमारी के लोगों में संक्रमण हो रहा है, लोग बिना सुझाव के एडमिट हो रहे हैं। मामले गंभीर नहीं हैं, लेकिन कोरोना की तीसरी लहर आने जा रही है। संक्रमण की दर काफी तेज है लेकिन यह सामान्य सर्दी जुकाम की तरह है। ओमिक्रॉन डेल्टा की जगह लेगा और लोगों के बीच तेजी से फैलेगा। मुंबई में हर रोज मामले 10 हजार तक पहुंच सकते हैं, लेकिन मामलों में गिरावट भी काफी तेज होगी। भारत में अगले छह हफ्ते में मामलों में गिरावट देखने को मिल सकती है। हमे घबराने की जरूरत नहीं है, अपने डॉक्टर की सलाह मानें और कोरोना प्रोटोकॉल के तहत बर्ताव करें।

मैक्स अस्पताल के डॉक्टर रोमेल टिक्कू ने कहा कि दिल्ली में मामले बढ़े हैं लेकिन ये हल्के संक्रमण के मामले हैं। इसके लक्षण में बुखार, गले में खरास, नाक का बहना, थकान, पीठ में दर्द, सिर दर्द हैं। कई मामलों में स्वाद का जाना और सुगंध चली जाती है। लेकिन हम इस बात से इनकार नहीं कर सकते हैं कि खतरा काफी अधिक है। वहीं पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन के डॉक्टर के श्रीनाथ रेड्डी ने कहा कि टीकाकरण से गभीर बीमारी से बचा जा सकता है। ऐसे में लोगों का संक्रमित होना चौंकाने वाला नहीं है।

Comments
English summary
Third wave of coronavirus has started in Mumbai says health expert.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X