Jalgaon Road Accident: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 मजदूरों की मौत पर जताया दुख:
मुंबई। महाराष्ट्र के जलगांव में हुए भयानक सड़क हादसे में मारे गए 16 मजदूरों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक प्रकट किया है। उन्होंने इस भीषण हादसे में घायल हुए लोगों के जल्द से जल्द ठीक होने की भी कामना की है।पीएमओ की तरफ से जारी एक ट्वीट में कहा गया, 'महाराष्ट्र के जलगांव में दिल दहला देने वाला ट्रक हादसा। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।'

गौरतलब है कि रविवार रात महाराष्ट्र के जलगांव जिले में एक ट्रक के पलटने से उसमें सवार 16 लोगों की मौत हो गई थी और 5 अन्य लोग घायल हुए थे। हादसे में मारे गए सभी 16 लोग जिले के अभोदा, करहला और रावेर के मजदूर थे और पपीते से लदे ट्रक में यात्रा कर रहे थे। इस पूरे मामले पर स्थानीय पुलिस ने कहा कि धुले से जलगांव के रावेर की दिशा में जाते वक्त यह ट्रक किनगांव के नजदीक सड़क के किनारे पलट गया। यह घटना रविवार रात करीब 1 बजे हुई। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।
घटना में मारे गए लोगों की पहचान शेख हुसैन शेख (30), सरफराज कासम तंडावी (32), नरेंद्र वामन बाग (25), दिगंबर माधव (55), दिलदार हुसैन तडवई (20), संदीप युवराज भरेराव (27), अशोक जगन (40), दुराबाई संदीप भरेराव (20), गणेश रमेश मोरे (5), सरदा रमेश मोरे (15), सागर अशोक बाग (3), संगीता अशोक बाग (35), समनबाई इंगल (24), कामबाई रमेश मोरे (45) और सबनूर हुसैन तड़वई (53) के रूप में हुई है।