मुंबई न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

भारत में इबोला का हमला, चेन्नई के बाद मुंबई में मिला संदिग्ध मरीज

Google Oneindia News

ebola
मुंबई। अफ्रीकी देशों में फैला इबोला वाइरल का खतरा अब धीरे-धीरे कर दुनिया के अलग-अलग देशों में फैलता जा रहा हैं। पूरे विश्व में फैले इस जानलेवा वायरस इबोला ने भारत में भी हमला बोल दिया है। चेन्नई के बाद अब मुंबई में इबोला से पीड़ित संदिग्ध मरीज मिला है। इबोला के दूसरे सदिग्ध मरज के पाए जाने के बाद लोगों में खोफ फैल गया है।

भारत में चेन्नई के बाद अब मुंबई में इबोला वायरस का एक संदिग्ध मरीज मिला है। यह मरीज मुंबई के पास वसई में है। 30 साल का युवक नाइजीरिया से काम करके लौटा है। डॉक्टरों की टीम जांच में जुटी हुई हैं। डॉक्टरों के मुताबिक शुरूआती जांच में युवक में इबोला के लक्षण नहीं दिखे हैं। लेकिन प्रशासन ने उस पर एहतियात तौर पर नजर रखने के लिए कहा है।

पढ़ें-जानिए क्या है इबोला वाइरस जिसने लील ली 700 जिंदगी

गौरतलब है कि रविवार को चेन्नई में इबोला का एक संदिग्ध मरीज मिला था। जिसके बाद उसे राजीव गांधी सरकारी अस्पताल के विशेष वार्ड में परीक्षण के बाद रविवार दोपहर को डिस्चार्ज कर दिया गया। इस युवक को एयरपोर्ट पर रोका गया। वह गुयाना से चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचा था। वहां जांच कर रही चिकित्सीय टीम ने उसके लक्षण असामान्य पाए और उसे तुरंत जीएच भेज दिया गया। जीएच के विशेष वार्ड में डॉक्टरों और स्टाफ की खास टीम ने उसके स्वास्थ्य का परीक्षण किया। फिर जब सब कुछ सामान्य सा प्रतीत हुआ तो उसे डिस्चार्ज कर दिया गया।

गौरतलब है कि प्रशासन ने एतिहास के तौर पर डॉक्टरों की टीम एयरपोर्ट पर तैनात कर रखी है। ये टीम पश्चिमी अफ्रीकी क्षेत्रों से आ रहे यात्रियों के स्वास्थ्य की पड़ताल कर रही थी। पश्चिमी अफ्रीका में ही डब्ल्यएचओ के अनुसार इबोला विषाणु का संक्रमण फैला है। उस यात्री की सेहत सही नहीं होने की वजह से एहतियात बरतते हुए उसे तत्काल जीएच शिफ्ट कर दिया गया।

इबोला के लक्षण

बुखार आना, सिर में तेज दर्द, थकान, उल्टी और दस्त होना पेट दर्द, जोड़ों में दर्द और रक्त स्त्राव होना जांच के लिए रक्त के नमूने पुणे स्थित राष्ट्रीय वायरोलॉजी संस्थान को भेजे जाते हैं

Comments
English summary
A man suspected of carrying Ebola virus has been admitted to a Mumbai hospital.The suspect has been kept in a separate room in Vasai's D Y Patil hospital. He has been kept in separate room. Doctors are conducting test on him.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X