मुंबई न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पुलिस ने फर्जी चेक के जरिए लाखों का चूना लगाने वालों को किया गिरफ्तार

महाराष्ट्र के वर्ली में 7 लोग गिरफ्तार किए गए हैं जिन्होंने कई कंपनियों और बैंकों को लोगों को चूना लगाया था।

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

मुंबई। 150 कंपनियों और कुछ बैंकों को फर्जी चेकों के जरिए चूना लगा रहे 7 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। ये लोग डुप्लीकेट चेक बना कर उसे फर्जी एकाउंट में ट्रांसफर करते थे।

महाराष्ट्र स्थित वर्ली में पुलिस ने इस रैकेट का भंडाफोड़ किया है। डिप्टी पुलिस कमिश्नर प्रवीण पडवाल ने पत्रकारों को बताया कि 62 बैंकों के 550 चेक, 19 चेकबुक, 10 एटीएम, एक लैपटॉप और दो प्रिंटर बरामद किए हैं।

mumabi

इन सात अभियुक्तों में आकाश राज मूलचंदानी उर्फ सुशील कुमार सिंह (22), आकाश हरीश रतचंदानी (27), काफी अब्दुल शेख उर्फ सोनी यादव (30), फैजान रहमान शेख (33), आसिफ इमाम खान (34), किशौर कनोजिया उर्फ पांडे (34) और चंद्रकांत नंगेरे (32) शामिल हैं।

धोखाधड़ी मामले में पद्मभूषण से सम्मानित पूर्व बिलियर्ड्स चैंपियन माइकल फेरेरा गिरफ्तारधोखाधड़ी मामले में पद्मभूषण से सम्मानित पूर्व बिलियर्ड्स चैंपियन माइकल फेरेरा गिरफ्तार

3 साल से चलाया जा रहा था रैकेट

पुलिस ने बताया कि इस रैकेट का मास्टमाइंड फैजान शेख था। इस रैकेट को बीते 3 साल से चलाया जा रहा था।

वीडियो: ठग डिस्‍को बाबा हुआ गिरफ्तार, पुलिस वालों को दिखाया डांसवीडियो: ठग डिस्‍को बाबा हुआ गिरफ्तार, पुलिस वालों को दिखाया डांस

पुलिस ने जानकारी दी कि इस वो कथित ह्यूमन राइट्स काउंसिल ऑफ इंडिया का उपाध्यक्ष भी था। अभियुक्तों में सभी मीरा रोड और मलाड के रहने वाले हैं। केवल रतचंदानी नवी मुंबई से ताल्लुक रखता है।

पुलिस ने कहा कि यह मामला तब सामने आया जब एक प्रतिष्ठित कंपनी के 8.23 लाख रुपए के तीन चेक कॉरपोरेशन बैंक ने यह कहते हुई वापस कर दिए कि सभी क्लियर किया जा चुके हैं।

इसके बाद कंपनी परेशानी में आ गई और उसने अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया।

जमा किए थे फर्जी दस्तावेज

कहा गया कि जांच के दौरान यह सामने आया कि सभी चेक लक्ष्मी विलास बैंक में सुनील कुमार सिंह नाम के शख्स के खाते में ट्रांसफर किए गए हैं जिसने फर्जी दस्तावेज जमा किए थे।

अमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर खुद को बताता था NASA का कर्मचारीअमेरिकी राष्‍ट्रपति बराक ओबामा के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर खुद को बताता था NASA का कर्मचारी

बैंक से जानकारी इकट्ठा करने के बाद पुलिस ने आगे की जांच शुरू की और सुनील कुमार सिंह उर्फ आकाश राज मूलचंदानी को इसी माह 12 तारीख को मीरा रोड से गिरफ्तार किया।

पुलिस के मुताबिक आकाश राज ने पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वो रैकेट का सिर्फ एक हिस्सा ही है। जानकारी के आधार पर पुलिस ने बाकी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।

इस तरह करते थे हेराफेरी

पुलिस ने बताया कि इन अभियुक्तों में से एक चंद्रकांत नंगेरे एक कोरियर कंपनी में काम करता है, जहां वो कंपनियों की ओर से अपने क्लाइन्ट्स को भेजे जा रहे चेकों की फोटो क्लिक करता था।

ब्‍लैकमेलर मांग रहा था न्‍यूड तस्‍वीरें और वीडियो, लड़की ने ऐसे दिया जवाबब्‍लैकमेलर मांग रहा था न्‍यूड तस्‍वीरें और वीडियो, लड़की ने ऐसे दिया जवाब

उसके बाद वो उनकी तस्वीरों वाट्सएप से फैजान को भेजता था। फिर फैजान इसे आसिफ को भेजता था जिसके पास डुप्लीकेट चेक होते थे।

वो कंप्यूटर और प्रिंटर की मदद से चेक से सही एकाउंट नंबर हटा कर नए एकाउंट नंबर लिख देते थे जो सुनील कुमार के नाम से थे। उसके बाद डुप्लीकेट चेक बैंक में जमा कर उसे इनकैश करा लेते थे।

पुलिस ने कहा कि इस मामले में आगे की जांच जारी रहेगी।

Comments
English summary
Fake cheque racket busted; 7 held for duping cos, banks
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X