मुंबई न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मशहूर कलाकार हेमा उपाध्याय और उनके वकील की हत्या, नाले में मिली लाश

Google Oneindia News

मुंबई। मुंबई के कांदीवली में शनिवार को एक नाले से बरामद की दो लाशों की पहचान हो गई है। एक लाश जानी-मानी कलाकार हेमा उपाध्याय की है और दूसरी उनके वकील हरीश भंबानी की है। आपको बताते चलें कि दोनों की लाश कांदीवली में एक नाले में एक गत्ते के बॉक्स में बंद बरामद हुई थी जिसके बाद पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया था। हेमा उपाध्याय शुक्रवार से लापता थीं। पुलिस पूरे मामले में कारोबारी अनबन मान रही है और हेमा के पति चिंतन से पूछताछ कर रही है। चिंतन उपाध्याय भी जाने-मानें पेंटर हैं। बोल्डनेस की सभी हदें पार कर देने वाला कविता राधेश्याम का वीडियो वायरल

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक दोनों का गला घोंटने के बाद शवों को बांधा गया और फिर बॉक्सों में भरकर फेंका गया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक हेमा के हाथ बंधे हुए थे और उनके शरीर पर पूरे कपड़े भी नहीं थे। शव पूरी तरह से क्षत-विक्षत स्थिति में नहीं थे, लिहाजा माना जा रहा है कि एक दिन पहले ही उनकी हत्या हुई। हेमा के घरेलू सहायक हेमंत मंडल ने शुक्रवार शाम को पुलिस में उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। एक सफाईकर्मी ने लाश मिलने की जानकारी दी। फिलहाल शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और इस मामले में पुलिस जांच कर रही है और हत्‍यारों की तलाश की जा रही है।

जानिए हेमा उपाध्याय के बारे में

  • हेमा जानी मानी कलाकार थीं, वह विस्थापन को लेकर फोटोग्राफी और प्रदर्शनी के लिए जानी जाती थीं।
  • हेमा की पहली प्रदर्शनी 2001 में स्वीट स्वेट मेमोरीज के नाम से मुंबई में प्रदर्शित हुई थी।
  • 1972 में बड़ौदा में जन्मी हेमा ने 1998 में मुंबई आने के बाद विस्थापन को अपनी कलाकारी का केंद्र बिंदु बनाया।
  • कई देशों में हेमा की प्रदर्शनी की तारीफ हो चुकी थी।

पति चिंतन से नहीं थे अच्छे रिश्ते, तलाक की दी थी अर्जी

हेमा और चिंतन की शादी 1998 में हुई थी। शादी के 12 सालों बाद 2010 में दोनों ने तलाक की अर्जी दाखिल कर दी थी। हेमा ने मुंबई के जुहू में फ्लैट के मालिकाना हक के लिए पति के खिलाफ केस भी दर्ज करवाया था।

Comments
English summary
Celebrity artist Hema Upadhyay and her lawyer Haresh Bhambani were murdered, their bodies packed in cardboard boxes and dumped in a drain in a Mumbai suburb, police said on Sunday.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X