मुंबई न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अनुष्का की इस हरकत से पड़ोसियों की उड़ी नींद, बीएमसी ने भी माना आपत्तिजनक काम है

अनुष्का शर्मा का फ्लैट वर्सोवा के बद्रीनाथ टावर की 20वीं मंजिल पर है। जबकि उनपर आरोप लगाने वाले उनके पड़ोसी का परिवार 17वीं और 18वीं मंजिल पर रहता है।

By Rizwan
Google Oneindia News

मुंबई। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा यूं तो अमूमन अपनी फिल्मों को लेकर ही चर्चा में रहती हैं लेकिन इन दिनों वो एक दूसरे वजह से चर्चा में हैं। दरअसल अनुष्का के पड़ोसियों ने उन पर सोसायटी के नियम तोड़ने का आरोप लगाया है। वो अनुष्का के खिलाफ बीएमसी तक पहुंच गए हैं।

अनुष्का की हरकत से पड़ोसी परेशान, बीएमसी ने भी माना आपत्तिजनक

बिजली का जंक्शन बोर्ड है तकरार की वजह

बिजली का जंक्शन बोर्ड है तकरार की वजह

अनुष्का शर्मा के बिल्डिंग की दीवार पर बाहर की तरफ लगाए गए बिजली के एक जंक्शन बोर्ड पर उनके पड़ोसियों को आपत्ति है। वार्ड के असिस्टेंट इंजिनियर ने अप्रैल 6 को लिखे हुए पत्र में अनुष्का शर्मा से बिजली का जंक्शन बॉक्स हटाने को कहा है। वहीं अनुष्का के प्रवक्ता की ओर से कहा गया है कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया।

20वीं मंजिल पर रहती हैं अनुष्का

20वीं मंजिल पर रहती हैं अनुष्का

कई हिट दे चुकीं अभिनेत्री और प्रोड्यूसर अनुष्का शर्मा का फ्लैट वर्सोवा के बद्रीनाथ टावर की 20वीं मंजिल पर है। उन पर उनके पड़ोसी ने आरोप लगाया है कि उन्होंने पैसेजवे पर अवैध तरीके से इलेक्ट्रिक जंक्शन बॉक्स लगाया है। सुनील बत्रा नाम के शख्स ने अपनी शिकायत में बीएमसी को लिखा है कि अवैध तरीके से पैसेजवे में इलेक्ट्रिक जंक्शन बॉक्स लगाया गया है जो कि सोसायटी के नियम के खिलाफ है और अनुष्का को इसको हटाना चाहिए।

इसी बिल्डिंग में रहते हैं बत्रा

इसी बिल्डिंग में रहते हैं बत्रा

अनुष्का पर आरोप लगाने वाले बत्रा का परिवार बिल्डिंग में 17वां और 18वां फ्लोर है, जबकि अनुष्का का 20वें फ्लोर पर। बत्रा का कहना है कि अनुष्का ने जब उनकी बात को नहीं सुनी तो उन्होंने बीएमसी को चिट्ठी लिख कार्रवाई की मांग की। अनुष्का के प्रवक्ता का कहना है किइलेक्ट्रिक जंक्शन बॉक्स को सभी तरह की मंजूरी लेने के बाद लगाया गया था। मामले में बेवजह अभिनेत्री का नाम इसमें घसीटा जा रहा है।

बीएमसी ने भी माना जंक्शन बॉक्स गलत

बीएमसी ने भी माना जंक्शन बॉक्स गलत

अनुष्का शर्मा के पड़ोसी बत्रा की शिकायती चिट्ठी के बाद बीएमसी अधिकारियों ने आकर इसकी जांच की और माना कि इलेक्ट्रिक जंक्शन बॉक्स को गलत तरह से लगाया गया है। बीएमसी के अधिकारियों ने अनुष्का शर्मा को इसे हटाने के लिए कहा है। बत्रा का कहना है कि अनुष्का के जंक्शन बोर्ड पर लगाना दीवारों और बिल्डिंग की सुरक्षा के लिहाज से ठीक नहीं है।

English summary
Anushka Sharma in trouble after neighbour points out an illegal construction
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X