Morena news: डकैत गुड्डा गुर्जर गैंग का हुआ सफाया, गैंग का आखरी सदस्य भी गिरफ्तार
Morena पुलिस ने डकैत गुड्डा गुर्जर गैंग के सक्रिय सदस्य रहे ₹10000 के इनामी डकैत कल्ला गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है। कला गुर्जर की गिरफ्तारी के साथ ही डकैत गुड्डा गुर्जर गैंग का पूरी तरह खात्मा हो गया है। कल्ला गुर्जर की गिरफ्तारी शनि पर्वत के जंगल से की गई है। शुक्रवार की शाम को पुलिस के हाथ यह सफलता लगी है।
Recommended Video

शनि पर्वत पर सो रहा था डकैत कल्ला गुर्जर
डकैत कल्ला गुर्जर शनि पर्वत पर सो रहा था। डकैत गुड्डा गुर्जर गैंग के सक्रिय सदस्य कल्ला गुर्जर की तलाश में मुरैना पुलिस शनि पर्वत के जंगलों में सर्च कर रही थी तभी पुलिस की नजर कल्ला गुर्जर पर पड़ गई। सोते हुए कल्ला गुर्जर को पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया।

कल्ला गुर्जर से बरामद हुई बंदूक और कारतूस
मुरैना पुलिस ने कल्ला गुर्जर को दबोचने के साथ ही कल्ला गुर्जर के कब्जे से एक बंदूक और 10 कारतूस भी बरामद कर लिए हैं। कल्ला गुर्जर इन दिनों जंगलों में अकेला ही बंदूक लेकर घूम रहा था। डकैत गुड्डा गुर्जर के ग्वालियर पुलिस द्वारा पकड़े जाने के बाद से कल्ला गुर्जर गैंग का एकलौता सदस्यता था जो जंगलों में सक्रिय होकर घूम रहा था।

₹10000 का इनामी है डकैत कल्ला गुर्जर
कल्ला गुर्जर ही वह डकैत है जो डकैत गुड्डा गुर्जर को अब तक बचाता आया है। कल्ला गुर्जर के मुताबिक गुड्डा गुर्जर का गैंग चलता था और इस वजह से लंबे समय तक डकैत गुड्डा गुर्जर पुलिस के हाथ नहीं लग सका लेकिन गुड्डा गुर्जर के पकड़े जाने के बाद कल्ला गुर्जर अकेला पड़ गया और पुलिस ने कल्ला को पकड़ लिया।

कल्ला गुर्जर के घर पर चलाया था बुलडोजर
मुरैना पुलिस ने डकैत कल्ला गुर्जर पर दबाव बनाने के लिए उसके लोहगढ़ गांव स्थित घर पर बुलडोजर चलाने की कार्यवाही भी की थी। पुलिस ने डकैत कल्ला गुर्जर के घर के एक हिस्से को तोड़ दिया था लेकिन डकैत कल्ला गुर्जर के परिजनों ने पुलिस से गुहार लगाई कि वे जल्द ही कल्ला गुर्जर को हाजिर करवा देंगे जिसके बाद पुलिस ने बुलडोजर की कार्रवाई रोक दी थी लेकिन कल्ला गुर्जर हाजिर नहीं हुआ था हालांकि पुलिस ने शनि पर्वत से कल्ला गुर्जर को पकड़ लिया।