मुरादाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

घर में हुई मालिक-मालकिन की हत्या तो डॉगी जिंजर ने किया बड़ा काम, परिजनों को बुला लाया...

Google Oneindia News

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में डबल मर्डर की सनसनीखेज घटना सामने आई है। इस हत्याकांड का खुलास उस वक्त हुआ जब मोहित वर्मा का पालतू डॉगी जिंजर ने मोहित वर्मा के बड़े भाई संजय के घर जाकर तेज आवाज में भौंकना शुरू कर दिया। मोहित वर्मा के बड़े भाई को अकेले जिंजर के आने पर शक हुआ तो उन्होंने अपने छोटे बेटे को मोहित के घर भेजा। बेटे ने वहां पहुंचकर संजय को फोन कर बताया कि मोहित के घर के दरवाजे खुले पड़े हैं और घर में चाचा-चाची के शव पड़े हैं।

Recommended Video

घर में हुई मालिक-मालकिन की हत्या तो डॉगी जिंजर ने किया बड़ा काम, परिजनों को बुला लाया...
नेटवर्क का काम करता था मोहित

नेटवर्क का काम करता था मोहित

वारदात की जानकारी मिले ही संजय ने पुलिस ठाकुरद्वार पुलिस को सूचना दी। डबल मर्डर की सूचना पर ठाकुरद्वार पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम वारदात स्थाल पर पहुंच गई। फॉरेंसिक विभाग की टीम ने मौका-ए-वारदात का निरीक्षण कर साक्ष्यों को अपने कब्जे में लेकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक मोहित के बड़े भाई संजय ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि मोहित (30) की शादी कुछ वर्ष पहले ही मोना वर्मा से हुई थी। शादी के बाद दोनों ही पति-पत्नी हंसी खुशी ठाकुरद्वारा में रह रहे थे। मोहित का केबल नेटवर्क का व्यापार था।

डॉगी जिंजर ने किया बड़ा काम

डॉगी जिंजर ने किया बड़ा काम

मोहित के मकान से थोड़ी ही दूरी पर उसके भाई संजय वर्मा का घर है। बीती रात 10 बजे मोहित वर्मा का पालतू डॉगी जिंजर अकेला ही संजय वर्मा के घर पहुंच गया और वहां जाकर जोर-जोर से भौंकने लगा। संजय वर्मा और उनका परिवार हैरत में पड़ गया कि आज पहली बार मोहित का पालतू डॉगी जिंजर अकेले कैसे उनके घर तक आ गया। संजय ने मोहित को फोन किया जब उसके मोबाइल पर कॉल रिसीव नहीं हुई तो उसने मोहित के बीवी मोना के मोबाइल पर कॉल की। जब कॉल रिसीव नहीं हुई तो संजय ने अपने छोटे बेटे को मोहित के घर भेजा। मोहित के बेटे ने वहां पहुंच कर देखा के घर के दरवाजे खुले पड़े हैं और अंदर मोहित व उसकी पत्नी मृत अवस्था में पड़े हुए हैं और कमरे में खून फैला हुआ है।

हत्या की नहीं आई कोई वजह सामने

हत्या की नहीं आई कोई वजह सामने

इसकी सूचना उसने मोहित के पड़ोसियों को देने के साथ ही अपने पिता संजय को भी दी। डबल मर्डर की सूचना से पूरे ठाकुरद्वारा में हड़कंप मच गया। भीड़ जमा होने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। हत्या की सूचना मिलने पर मुरादाबाद ज़ोन के आईजी रमित शर्मा व एसएसपी मुरादाबाद अमित पाठक भी मौके पर पहुंच गए। पूछताछ करने पर अभी तक हत्या की कोई वजह पता नहीं चली है। यह माना जा रहा है कि लूटपाट के इरादे से घुसे बदमाशों ने ही दोनों पति पत्नी की हत्या की है। फिलहाल फोरेंसिक टीम को बुला कर मौके से साक्ष्य जमा कराए गए हैं। पुलिस जल्द ही इस घटना का खुलासा करने की बात कह रही है।

ये भी पढ़ें:- नोएडा के COVID-19 अस्पताल में हुई मरीज की मौत, परिजनों को सौंपा 13.77 लाख रुपए का बिलये भी पढ़ें:- नोएडा के COVID-19 अस्पताल में हुई मरीज की मौत, परिजनों को सौंपा 13.77 लाख रुपए का बिल

English summary
Dog informed family members about double murder happened inside home
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X