मिर्जापुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सामूहिक शादी समारोह में दिखी अनुप्रिया पटेल और भाजपा के बीच तनातनी, नहीं पहुंचे पार्टी विधायक

Google Oneindia News

Mirzapur news, मिर्जापुर। गठबंधन की समस्या निस्तारण के लिए अपना दल (एस) की ओर से भाजपा को 20 फरवरी तक का अल्टीमेटम के बीच मिर्जापुर जिले में आयोजित सामूहिक शादी समारोह में भाजपा का कोई भी विधायक और पदाधिकारी नहीं पहुंचा। कार्यक्रम में अनुप्रिया पटेल मुख्य अतिथि थीं। भाजपा नेताओं के नहीं पहुंचने से भाजपा और अपना दल (एस) के बीच खाई बढ़ गई है। इस बात की चर्चा पूरे सामूहिक विवाह परिसर में रही।

एक-दूसरे के हुए 294 जोड़े

एक-दूसरे के हुए 294 जोड़े

नगर के महुअरिया स्थित जीआईसी परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में 294 जोड़ों एक-दूसरे के हो गए। अग्नि को साक्षी मान कर वर-वधू ने जीवन भर एक साथ रहने की कसम खाई। शादी समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कन्यादान कर वर-वधू को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने गरीब माता-पिता के सिर से कन्या की शादी का बोझ खुद उठाने का फैसला किया है। अब कन्या पैदा होने पर गरीबों के घर भी जश्न मनेगा।

अनुप्रिया ने कहा- विधायकों से पूछिए क्यों नहीं आए

अनुप्रिया ने कहा- विधायकों से पूछिए क्यों नहीं आए

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में जिले के भाजपा के चारों विधायक ही नहीं बल्कि पूरी जिला कमेटी गायब रही। भाजपा के एक, दो कार्यकर्ताओं और नेताओं को छोड़ अन्य कोई नहीं दिखा। इस संबंध में जब केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल से बात की गयी तो उनका कहना था कि यह कार्यक्रम मेरा निजी कार्यक्रम नहीं है, बल्कि प्रदेश के मुख्यमंत्री का है। इस समारोह में भाजपा के विधायक क्यों नहीं शामिल हुए यह बात उनसे पूछी जाए।

विधायकों ने कहा कि पूर्व में नहीं की गई थी कोई बात

विधायकों ने कहा कि पूर्व में नहीं की गई थी कोई बात

इस संबंध में जब मड़िहान विधायक रमा शंकर सिंह पटेल, भाजपा के नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, चुनार विधायक अनुराग पटेल से बात की गयी तो उनका कहना था कि कार्यक्रम के आयोजन से पूर्व हम लोगों से कोई बात ही नहीं की गई। शुक्रवार की शाम पांच बजे के करीब जिला प्रशासन की तरफ से किसी अधिकारी ने टेलीफोन कर आमंत्रित किया। इतने कम समय में सूचना मिलने पर शामिल होना संभव नहीं था। वैसे भी शुक्रवार को जिले के सभी विधायक और संगठन के पदाधिकारी जौनपुर में आयोजित बूथ सम्मेलन में शामिल होने के लिए गए हुए थे। न पहुंचने का गलत अर्थ नहीं निकालना चाहिए।

ये भी पढ़ें: कार में जा रहे दो व्यापारियों में एक की हाईवे पर हत्या, दूसरे पर वारदात का शकये भी पढ़ें: कार में जा रहे दो व्यापारियों में एक की हाईवे पर हत्या, दूसरे पर वारदात का शक

Comments
English summary
anupriya patel at samuhik vivah yojana mirzapur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X