मथुरा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जयंत चौधरी ने मथुरा में सीएम योगी पर कसा तंज, कहा- 'कंबल देकर गोरखपुर मठ में भेजने का काम करें'

जयंत चौधरी ने मथुरा में सीएम योगी पर कसा तंज, कहा- 'कंबल देकर गोरखपुर मठ में भेजने का काम करें'

Google Oneindia News

मथुरा, 02 फरवरी: 10 फरवरी को उत्तर प्रदेश में पहले चरण के लिए मतदान होने है। मतदान से पहले मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए राजनीतिक दल लोक लुभावने वादे कर रहे है तो वहीं, एक-दूसरे पर वार और पटवार भी कर रहे है। इसी क्रम में मंगलवार 01 फरवरी को राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) अध्यक्ष जयंत चौधरी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जमकर हमला बोला। जयंत ने सीएम योगी के गर्मी वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि योगी बाबा को कंबल देकर गोरखपुर मठ में भेजने का काम करें।'

UP Election 2022 RLd Jayant Choudhary Mathura CM Yogi Adityanath

आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी मंगलवार 01 फरवरी को मथुरा के बलदेव और मांट विधानसभा क्षेत्र में सभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने प्रत्याशी के समर्थन में वोटों की अपील करते हुए कहा कि ऐसा भर-भर के वोट दो कि भारतीय जनता पार्टी के जो चर्बी चढ़ रही है, आप सारे नेताओं की चर्बी उतार दो। उन्होंने कहा कि योगी जी मुझ पर इल्जाम लगा रहे है कि मैं दंगाई हूं या दंगे को भड़का सकता हूं, मेरे बाबा चौधरी चरण सिंह ने 1970 में गुंडा कानून बनाया था। बाबा जी (योगी) आपने कोई कानून नहीं बना रखा।

इससे पहले सीएम योगी ने हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि ये गर्मी जो अभी कैराना और मुजफ्फरनगर में कुछ जगह दिखाई दे रही है न, ये सब शांत हो जाएगी। मैं मई और जून की गर्मी में भी शिमला बना देता हूं। उन्होंने कहा था कि कैराना से तमंचावादी पार्टी का प्रत्याशी धमकी दे रहा है, यानी गर्मी अभी शांत नहीं हुई। 10 मार्च के बाद गर्मी शांत हो जाएगी। सीएम योगी के गर्मी वाले बयान पर जयंत ने पलटवार करते हुए कहा कि जयंत ने कहा कि हम तो पैदा ही गर्म हुए थे।

Recommended Video

UP Election 2022: Jayant Chaudhary का Yogi सरकार पर तंज, बजट को लेकर कही ये बात | वनइंडिया हिंदी

ये भी पढ़ें:- कौन हैं राजेश्वर सिंह जिन्‍हें स्‍वाति सिंह की जगह भाजपा ने लखनऊ सरोजनीनगर से दिया है टिकटये भी पढ़ें:- कौन हैं राजेश्वर सिंह जिन्‍हें स्‍वाति सिंह की जगह भाजपा ने लखनऊ सरोजनीनगर से दिया है टिकट

ये जैकेट तो मैं ऐसे ही पहनता हूं चौधरी अजित सिंह तो शॉल भी नहीं ओढते थे। तो गरम मिजाज के तो हम है ही, क्या इलाज कर लोगों योगी जी। मुझे लगता है आपको ठंड लगा गई है क्योकि सिर से ठंढ चढ़ती है। मैं आपका बुरा नहीं चाहता। कहा कि सभी किसान, व्यापारी, मजदूर, गरीब और युवा एकजुट होकर आने वाली 10 तारीख को योगी बाबा को कंबल देकर गोरखपुर मठ में भेजने का काम करें।

English summary
UP Election 2022 RLd Jayant Choudhary Mathura CM Yogi Adityanath
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X