मथुरा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मथुरा के गोवर्धन में हाईटेंशन तारों में फंसा पैराग्लाइडर, पायलट के साथ एक महिला भी थी सवार

Google Oneindia News

उत्तर प्रदेश के मथुरा में देश और विदेश से वृंदावन में धार्मिक यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु पर्यटक यहां एडवेंचर का भी लुत्फ उठाते हैं। मोटर पैराग्लाइडिंग कर हवा में रोमांच की उड़ान भरने के साथ ही धार्मिक यात्रा को मनोरंजक और अविस्मरणीय बनाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु-पर्यटक इस एडवेंचर का भरपूर आनंद लेते हैं। इस एडवेंचर में खतरा भी भरपूर होता है, हाल ही में पैराग्लाइडिंग के दौरान एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी अनुसार बिना अनुमति के उड़ रहा एक पैराग्लाइडर हाईटेंशन बिजली के तारों में फंस गया। हादसे के वक्त पैरा ग्लाइडर में पायलट के साथ एक महिला भी बैठी थी।

Paraglider trapped in high tension wires in Mathuras Goverdhan

हाई टेंशन तारों में नहीं था करंट
दरअसल उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बिना अनुमति के उड़ रहा पैराग्लाइडर हाईटेंशन बिजली के तारों में फंस गया। बड़ा हादसा होने से तो टल गया क्योंकि गनीमत रही कि तारों में बिजली का करंट नहीं था। लेकिन उसमे सवार पायलट और महिला को मामूली चोटें जरूर आई हैं। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाय गया है। घटना का खुलासा तब हुआ जब हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मथुरा जिले के गोवर्धन क्षेत्र में सकरवा रोड पर एक नवनिर्मित बाईपास के पास हाईटेंशन बिजली के तार से टकरा जाने पर बस दोनों को मामूली छोटे ही आईं। एक पायलट और एक महिला यात्री पैराग्लाइडर में सवार थे। दुर्घटना के तुरंत बाद बाईपास पर वाहनों की रोक दिया गया। कथित तौर पर पैराग्लाइडर पिछले दो दिनों से बिना किसी अनुमति के एक निजी कंपनी द्वारा उड़ाया जा रहा था। घटना कथित तौर पर पैराग्लाइडिंग पायलट की लापरवाही के कारण हुई।

Paraglider trapped in high tension wires in Mathuras Goverdhan

हमेशा बना रहता है खतरा
सर्दियों के मौसम में सुबह कोहरा छंटने के बाद से शुरु होकर शाम सूरज ढ़लने तक यहां पैराग्लाइडिंग होती है। मोटर पैराग्लाइडिंग में पायलट के साथ एक व्यक्ति ही एडवेंचर का मजा ले सकता हैं और ग्लाइडर की उड़ान की जमीन से करीब 400-500 फीट होती है। इसके साथ ही पैराग्लाइडर से भी पूछ लिया जाता है कि वे कितनी ऊंचाई तक इस एडवेंचर का आनंद लेना पसंद करेंगे और इनकी इच्छा के अनुसार ही पैराग्लाइडिंग कराई जाती है। इसके साथ ही पैराग्लाइडिंग करने वाले व्यक्ति का वजन भी अंडर 100 किलोग्राम होना चाहिए।
बताया तो यह जाता है कि मोटर पैराग्लाइडिंग में डरने या जान के जोखिम का कोई खतरा नहीं है। यदि उड़ते समय इंजन बंद भी हो जाए तो खतरे की कोई बात नहीं होती क्योंकि उसमे लगा पैराशूट पैराग्लाइडर का धीरे-धीरे हवा के साथ नीचे लाती है। लेकिन क्या हो अगर पायलट ही लापरवाही कर दे तो?, जैसा की घटना में देखा गया है। प्रशासन को भी इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और आगे ऐसी कोई घटना हो यह सुनिश्चित करना चाहिए।

Ayodhya के बाद अब Mathura के लिए 6 दिसंबर साबित होगा ऐतिहासिक दिन ?Ayodhya के बाद अब Mathura के लिए 6 दिसंबर साबित होगा ऐतिहासिक दिन ?

English summary
Paraglider trapped in high tension wires in Mathura's Goverdhan
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X