
MP Mandla Naxal Attack: बालाघाट-मंडला छत्तीसगढ़ सीमा पर मुठभेड़ में 2 नक्सली मारे गए, सर्च ऑपरेशन जारी
एमपी में एक बार फिर नक्सलियों का तांडव मचा हैं। एमपी के बालाघाट-मंडला और छत्तीसगढ़ की सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा जवानों और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई। दोंनो ओर से ताबड़तोड़ फायरिंग हुई। जिसमें दो नक्सली मारे गए। मारे गए नक्सली कान्हा भोरम देव कमेटी के नक्सली बताए जा रहे हैं। हॉक फ़ोर्स, डिस्ट्रिक्ट पुलिस और CRPF के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान 20 से ज्यादा नक्सलियों के होने का दावा किया जा रहा हैं। जो जबाबी कार्रवाई देख भाग गए।

मध्य प्रदेश के बालाघाट मंडला सीमा से लगे छत्तीसगढ़ सीमावर्ती इलाके में हथियारों से लैस नक्सलियों की सूचना पर सुरक्षा जवानों ने यह कार्रवाई की। सुपखार मोतीनाला क्षेत्र के जंगल में सीआरपीएफ, जिला पुलिस और हॉक फ़ोर्स के जवानों के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान AK-47 और बंदूकों से लैस तीन नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जिसके जबाब में सुरक्षा बल के जवानों ने भी घेरकर नक्सलियों पर फायरिंग की। जिसमें दो नक्सली मारे गए, वहीं एक महिला नक्सली AK-47 छोड़ अन्य नक्सलियों के साथ भाग गई। मंडला एसपी यशपाल सिंह राजपूत के मुताबिक जंगल में अभी सर्च ऑपरेशन जारी हैं। जंगल के जिस रास्ते से बाकी नक्सली भागे उनको पकड़ने की कोशिश जारी है। बताया जा रहा है कि मारे गए नक्सलियों के अलावा लगभग बीस नक्सलियों का गुट था। जो किसी बड़ी वारदात की फिराक में थे।
ये भी पढ़े-मप्र बालाघाट एनकाउंटर: नाट्य कलाकार और 4 भाषाओँ के जानकर बन गए थे, खूंखार नक्सली
बालाघाट पुलिस के मुताबिक मारे गए दो नक्सली कान्हा भोरमदेव दल के हैं। जिसमें एक नक्सली की पहचान डीवीसी गणेश के रूप में हुई है। अन्य दूसरे की शिनाख्त जारी है। मृतक नक्सलियों से AK-47 और 315 बोर की राइफल बरामद हुई हैं। आपको बता दें कि नक्सली सप्ताह मनाने खुर्सीपारा गांव में नक्सलियों ने पर्चे फेंके थे। इससे पहले जून 2022 में बालाघाट जिले में नक्सलियों और पुलिस में मुठभेड़ हुई थी। जिसमें इनामी तीन नक्सली मारे गए थे।