मैनपुरी लोकसभा सीट से तेज प्रताप यादव लड़ सकते है चुनाव, मुलायम सिंह के निधन के बाद खाली हुई थी
Mainpuri News: समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के निधन के बाद मैनपुरी लोकसभा सीट खाली हो गई थी। तो वहीं, अब इस सीट पर उपचुनाव होना है, जिसपर समाजवादी पार्टी तेज प्रताप सिंह यादव (Tej Pratap Singh Yadav) को चुनावी मैदान में उतार सकती है। हालांकि, इस बात की अभी तक पुष्टी नहीं हो सकी है। लेकिन, राजनीतिक गलियारों में ऐसी चर्चा है कि मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव को लेकर सैफई में काफी वक्त से मंथन चल रहा है।
Recommended Video

हालांकि, मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव, बदायूं के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव और जसवंतनगर विधानसभा सीट से विधायक शिवपाल सिंह यादव का नाम भी चर्चा में रहा। लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि तेज प्रताप यादव के नाम पर जल्द ही मुहर लग सकती है। हालांकि, 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए सपा किसी बड़े नामी उम्मीदवार पर दांव नहीं लगाना चाहती।
आपको बता दें कि मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर छह महीने के भीतर ही उपचुनाव होना है। ऐसे में मैनपुरी लोकसभा सीट को बचाए रखना अखिलेश यादव के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। लिहाजा इस सीट से परिवार के ही किसी सदस्य को मैदान में उतारने के पक्ष में समाजवादी पार्टी नजर आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यादव परिवार अब शिवपाल सिंह यादव को मनाने में जुटा है।
बताया जा रहा है कि शिवपाल को समाजवादी पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी का आश्वासन दिया गया है। दरअसल, प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने बुधवार को कल्कि महोत्सव में कहा था उन्हें समाजवादी पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी मिलने का इंतजार है। हालांकि, सपा में दोबारा जाने की संभावना पर शिवपाल ने कहा था कि अभी इस बारे में हम कुछ कह नहीं सकते।