महाराष्ट्र न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नासिक: भगवा पट्टा डाल 'द कश्मीर फाइल्स' देखने पहुंचीं महिलाएं, स्टोल हटवाने पर मचा बवाल

Google Oneindia News

नासिक, 24 मार्च: महाराष्ट्र के नासिक में चर्चित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' देखने गईं कुछ महिलाओं को सिनेमाघर में प्रवेश से पहले उनके गले में डले भगवा दुपट्टे उतरवाने की घटना सामने आई है। यही नहीं भगवा दुपट्टा पहने कुछ महिलाओं की मल्टिप्लेक्स कर्मियों से झड़प हो गई। इस मामले के बाद बीजेपी ने शिवसेना पर निशाना साधा है। महाराष्ट्र की विपक्षी पार्टी भाजपा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से पूछा है कि क्या उनका हिंदुत्व यही है।

Women asked to remove saffron stoles before entering theatre to watch The Kashmir Files

दरअसल महिलाओं का एक समूह नासिक स्थित एक मल्टिप्लेक्स में फिल्म देखने पहुंचा था। इस दौरान उन्होंने गले में भगवा दुपट्टा पहना था। इस दौरान इन महिलाओं को हॉल में प्रवेश करने से पहले कथित तौर पर अपने स्टोल हटाने के लिए कहा गया। भगवा दुपट्टा हटाने को लेकर महिलाओं और संचालक में तीखी बहस हुई। हालांकि महिलाओं को भगवा दुपट्टा हटाने के बाद ही फिल्म देखने की इजाजत दी गई। पुलिस ने बताया, 'विवाद हुआ था जो बाद में खत्म हो गया। फिलहाल अब शांति है।'

पुलिस ने कहा कि, यह एक छोटा सा विवाद था, जो बाद में समाप्त हो गया। मामले में अब पूरी तरह से शांतिपूर्ण माहौल है। वहीं इस मामले में समूह की एक महिला ने कहा कि वह लोगों की द कश्मीर फाइल देखने में मदद कर रहे हैं। लेकिन उनके समूह के पास किसी तरह का कोई बैज या चिह्न नहीं था। इसलिए उन्होंने समूह के हिस्से के रूप में पहचान के तौर पर भगवा स्टोल का इस्तेमाल किया। महिला ने यह भी बताया कि भगवा स्टोल देने के पीछे और कोई मकसद नहीं था।

वहीं दूसरी ओर इस घटना को लेकर महाराष्ट्र भाजपा ने एक ट्विटर पोस्ट सीएम ठाकरे को टैग की है। इसमें कहा गया है कि 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म के लिए नासिक में भगवा दुपट्टा पहनने वाली महिला दर्शकों को अपने दुपट्टे सिनेमा हॉल के बाहर रखने के लिए कहा गया। पार्टी ने सीएम ठाकरे से पूछा कि क्या यह आपके हिंदुत्व का रूप है?' बीजेपी ने अपने ट्वीट में हिंदुत्व के प्रति शिवसेना कि प्रतिबद्धता पर सावला उठाने के लिए 'हरे खून' जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया और दावा किया कि ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी अब 'जनाब सेना' बन गई है।

'दो लड़के ऑफिस में घुसे, और...' कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री का बड़ा खुलासा'दो लड़के ऑफिस में घुसे, और...' कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री का बड़ा खुलासा

बता दें कि, 11 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म को लेकर लगातार राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आ रही है। इस फिल्म देश के प्रधानमंत्री से लेकर कई जानी-मानी हस्तियां तारीफ कर चुकी हैं। फिल्म को शुरुआत में 650 स्क्रीनों पर रिलीज किया था, लेकिन बाद में इसकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए इसकी स्क्रीनों की संख्या बढ़ा दी गई। इस फिल्म में 90 के दशक में कश्मीर में हुए नरसंहार और कश्मीरी पंडितों के पलायन की कहानी दिखाई गई है।

Comments
English summary
Women 'asked to remove saffron stoles' before entering theatre to watch The Kashmir Files
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X