महाराष्ट्र न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अनंत गीते बोले- पीठ में छुरा घोंपने वाले शरद पवार हमारे गुरु नहीं, शिवसेना ने बयान से किया किनारा

Google Oneindia News

मुंबई, सितंबर 21: पूर्व केंद्रीय मंत्री और शिवसेना नेता अनंत गीते ने एनसीपी चीफ शरद पवार पर तीखा हमला बोला है। अनंत गीते ने सोमवार को शरद पवार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि शरद पवार ने अपनी पार्टी बनाने के लिए कांग्रेस की पीठ में छुरा घोंपा था, वह शिवसैनिकों के लिए 'गुरु' नहीं हो सकते। उन्होंने यह भी कहा कि शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस की त्रिपक्षीय महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार सिर्फ एक 'समझौता' है।

 Shiv Sena leader Anant Geete says Backstabber Sharad Pawar cant be our guru

रायगढ़ जिले में एक कार्यक्रम के दौरान अनंत गीते ने कहा कि, शरद पवार कभी हमारे नेता नहीं हो सकते क्योंकि यह सरकार (एमवीए) केवल एक समझौता है। लोग पवार की जितनी वाहवाही करें, कर लें लेकिन हमारे 'गुरु' ही (दिवंगत) बालासाहेब ठाकरे हैं। गीते ने कहा, 'जब तक यह सरकार काम कर रही है, तब तक चलती रहेगी... अगर हम अलग हो गए तो हमारा घर शिवसेना है और हम हमेशा अपनी पार्टी के साथ रहेंगे।'

रायगढ़ से पूर्व सांसद गीते ने यह भी कहा कि उनका शिवसेना के नेतृत्व वाली सरकार के प्रति कोई 'गलत मंशा' नहीं है और वह चाहते हैं कि यह सफल हो। दरअसल शरद पवार को महाविकास अघाड़ी सरकार का वास्तुकार और धुरी माना जाता है, जो 2019 के विधानसभा चुनावों के बाद शिवसेना और भाजपा के बीच संबंधों में खटास के बाद सत्ता में आई। शिवसेना और भाजपा ने 2014 से 2019 तक सत्ता साझा की थी।

शिवसेना नेता ने कहा, पवार ने कांग्रेस की पीठ में छुरा घोंपकर अपनी पार्टी बनाई थी। अगर कांग्रेस और राकांपा एक नहीं हो सकते हैं, तो शिवसेना भी पूरी तरह से कांग्रेस की नीति पर नहीं चल सकती। कांग्रेस और एनसीपी के रिश्ते हमेशा से सौहार्दपूर्ण नहीं थे।' एनसीपी का गठन शरद पवार ने 25 मई, 1999 को किया था। तब उनके साथ पीए संगमा और तारिक अनवर भी आए थे। एनसीपी का गठन शरद पवार ने 25 मई, 1999 को किया था। तब उनके साथ पीए संगमा और तारिक अनवर भी आए थे। उन्हें कांग्रेस से सोनिया गांधी के पार्टी के नेतृत्व करने के अधिकार पर विवाद के कारण निष्कासित कर दिया गया था। एनसीपी बाद में केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकारों का हिस्सा बनी, जिसमें पवार ने कृषि मंत्री के रूप में कार्य किया।

'पंजाब के फॉर्मूले' से उत्तराखंड में पासा पलटने की तैयारी में कांग्रेस, जानिए पूरा मास्टर प्लान'पंजाब के फॉर्मूले' से उत्तराखंड में पासा पलटने की तैयारी में कांग्रेस, जानिए पूरा मास्टर प्लान

वहीं अनंत गीते के इस बयान पर अब शिवसेना सांसद संजय राउत की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है। संजय राउत ने कहा कि, मुझे नहीं पता कि अनंत गीते ने क्या कहा है, मैं केवल इतना कहूंगा कि शरद पवार एक बड़े नेता हैं, वे महाराष्ट्र में सरकार के मुख्य स्तंभ हैं। यह किसी की निजी राय हो सकती है लेकिन यह पार्टी का बयान नहीं है।

Comments
English summary
Shiv Sena leader Anant Geete says Backstabber Sharad Pawar can't be our guru
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X