महाराष्ट्र न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: विक्रोली विधानसभा सीट के बारे में जानिए

Google Oneindia News

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है। राज्य की 288 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को मतदान होगा, जबकि चुनावों के नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे। राज्य की विधानसभा सीटों की बात करें तो विक्रोली विधानसभा सीट से साल 2014 में शिवसेना के सुनील राउत ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना(मनसे) प्रत्याशी मंगेश संगले को करीब 25,339 मतों से पराजित किया था। साल 2014 में शिवसेना को इस सीट पर 38.24 फीसदी और मनसे को 18.98 फीसदी वोट मिले थे।

profile of Vikhroli assembly constituency of maharashtra

विक्रोली विधानसभा सीट का परिचय
विक्रोली विधानसभा सीट साल 2009 के परिसीमन में सामने आई। भांडुप के 70 फीसदी और पुराने कुर्ला विधानसभा के 30 फीसदी क्षेत्र को मिला कर ये नई सीट बनी। विक्रोली विधानसभा सीट में नाहूर,भांडुप,कांजुरमार्ग,विक्रोली ईस्ट,बेस्ट,पवई, गोदरेज हिल साइट क्षेत्र शामिल है। साल 2009 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(एनसीपी) और कांग्रेस का गठबंधन था, जिसको 32713 वोट मिले थे। वहीं मनसे को 53125 वोट मिले। साल 2014 के विधानसभा चुनाव में शिवसेना के सुनील राउत को 50,302 वोट मिले थे, जबकि मनसे के मंगलेश संगले को 24,963 वोट मिले थे। साल 2014 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर एनसीपी तीसरे और काग्रेंस चौथे नंबर पर रही थी।

विक्रोली विधानसभा सीट के आंकड़े
विक्रोली विधानसभा सीट में 53 प्रतिशत पुरुष, 46 प्रतिशत महिला मतदातों है। अगर जातिगत आंकड़ों की बात करें त यहां 54 प्रतिशत हिंदू, 26 प्रतिशत मुस्लिम ,3 प्रतिशत सिख, 4 प्रतिशत ईसाई,10 प्रतिशत उत्तर भारतीय मतदाता हैं। इस विधानसभा सीट पर सर्वाधिक 1 लाख, 30 हजार मराठी ,32345 उत्तर भारतीय , 18006 मुस्लिम , 8106 दक्षिण भारतीय 4296 ईसाई , 6190 गुजराती , जैन 2600 ,सिख 3326 मतदाता हैं।

विक्रोली में चुनावी मुद्दे
विक्रोली विधानसभा सीट में बुनियादी समस्याओं की भरमार है। यहां सीआरजेड की नई समस्या पैदा हो गई है। पुरानी इमारतों की खख्ता हालत है। सरकार ने इस क्षेत्र को सीआरजेड की कटेगरी में डाल दिया है. इस वजह से पुरानी इमारतों की मरम्मत नहीं हो पा रही है। यहां डंपिंग ग्राउंड की समस्या अब खड़ी हो गयी है। कन्नमवार नगर से मेट्रो के रूप में एक मात्र विकास कार्य होने वाला था,लेकिन इस के मार्ग में परिवर्तन कर यहां के लोगों को मेट्रो से वंचित कर दिया गया है। जो चुनाव में चुनावी मुद्दा बन सकता है।

2014 में किसको कितनी सीटें?
2014 में महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा ने 122, शिवसेना ने 63, कांग्रेस ने 42 और एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत हासिल की थी। बाकी सीटों पर छोटे दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी। 2014 में भाजपा और शिवसेना ने गठबंधन नहीं किया था और न ही कांग्रेस और एनसीपी साथ मिलकर चुनाव लड़ी थी। भाजपा ने शिवसेना के साथ मिलकर देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में सरकार बनाई। 9 नवंबर को इस सरकार के कार्यकाल का अंत हो जाएगा। इस बार बीजेपी-शिवसेना और कांग्रेस-एनसीपी ने साथ चुनाव मिलकर लड़ने का निर्णय किया है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस बार क्या कांग्रेस-एनसीपी, बीजेपी-शिवसेना के गठबंधन को मात दे पाएगी या फिर सूबे में एक बार बीजेपी-शिवसेना की सरकार बनेगी।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: सोलापुर दक्षिण विधानसभा सीट के बारे में जानिएमहाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: सोलापुर दक्षिण विधानसभा सीट के बारे में जानिए

Comments
English summary
profile of Vikhroli assembly constituency of maharashtra
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X